• img-fluid

    उत्कर्षा पवार संग शादी के बंधन में बंधे ऋतुराज गायकवाड़, मुंबई में लिए सात फेरे

  • June 04, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (India and Chennai Super Kings) के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) और उत्कर्षा पवार शादी (utkarsha pawar) के बंधन में बंध गए हैं। यह शादी समारोह शनिवार (3 जून) को मुंबई में हुआ। ऋतुराज ने शादी (wedding) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। गायकवाड़ इस समय लंदन में भारतीय टीम के साथ होते लेकिन शादी की डेट फाइनल होने की वजह से उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (championship final) से हटने का फैसला किया। वह स्टैंडबाई के रूप में शामिल थे। गायकवाड़ आईपीएल में पांचवीं ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का भी हिस्सा थे। गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 में 590 रन बनाए।

    ऋतुराज गायकवाड़ की मंगेतर उत्कर्षा पवार भी एक क्रिकेटर हैं। वह महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेलती हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का फाइनल जीतने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और उत्कर्षा ने ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई थी। उत्कर्षा पवार दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती है और दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी भी करती है।13 अक्टूबर 1998 को जन्मीं उत्कर्षा बचपन से ही खेलों में सक्रिय थीं। उन्होंने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

    ऋतुराज गायकवाड़ ने 2021 में दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने आईपीएल 2021 में 16 मैचों में 635 रन बनाए थे और इस बार आईपीएल 2023 में उन्होंने 16 मैचों में 590 रन बनाए।

    Share:

    अमेरिका के दिवालिया होने का खतरा टला, बाइडन ने ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर किए हस्ताक्षर

    Sun Jun 4 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । देनदारियों में चूक से बचाने की ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक (bill) पर अवधि समाप्त होने से दो दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) शनिवार को हस्ताक्षर कर दिए। इसके बाद संघीय सरकार पर अभूतपूर्व डिफॉल्टर होने का खतरा टाल गया। व्हाइट हाउस ने एक ईमेल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved