img-fluid

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को मिली बड़ी जिम्मेदारी

July 27, 2024

मुंबई: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया (Team India) से श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे के लिए बाहर कर दिया गया. टीम इंडिया से बाहर चल रहे क्रिकेटर गायकवाड़ को अब नई जिम्मेदारी मिली है. जून में केदार जाधव (Kedar Jadhav) के संन्यास के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को आगामी रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र के लिए महाराष्ट्र का कप्तान नियुक्त किया गया है.


27 साल के ऋतुराज गायकवाड़ जो पिछले रणजी ट्रॉफी सीज़न में ज्यादा मैचों में चोट के कारण बाहर रहे थे और सिर्फ एक मैच खेले थे. गायकवाड़ से पहले केदार जाधव ने मुंबई का नेतृत्व किया था. उनके संन्यास के बाद गायकवाड़ को यह जिम्मेदारी दी गई है. गायकवाड़ ने पहले ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया है. जहां उनको सफलताएं मिली है. उनकी कप्तानी में भारत ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीता था.

ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक कुल घरेलू क्रिकेट में कुल 28 फर्स्ट क्लास और 77 लिस्ट ए मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 2041 और 4130 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास में उन्होंने कुल 6 शतक लगाए हैं और लिस्ट ए में कुल 15 शतक और 17 अर्धशतक ठोके हैं. घरेलू क्रिकेट में बेशक गायकवाड़ का प्रदर्शन कमाल का रहता है. अब देखना होगा कि आगामी रणजी ट्रॉफी में गायकवाड़ कैसा परफॉर्म करते हैं.

Share:

एनर्जी कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, 2 साल में 146 फीसदी रिटर्न

Sat Jul 27 , 2024
नई दिल्ली: एनर्जी कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में कल यानी शुक्रवार 26 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. इस शेयर को खरीदने की लूट मच गई, जब निवेशकों यह पता चला कि एनर्जी कंपनी को 328 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले हैं. कारोबार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved