नई दिल्ली: भारत की स्टार एमएमए फाइटर ऋतु फोगाट एक बार रिंग में उतरने को तैयार हैं. ऋतु वन चैंपियनशिप में इस सीजन की शुरुआत 29 सितंबर से कर रही हैं. इंडियन टाइग्रेस के नाम से पॉपुलर ऋतु को सिंगापुर की टिफनी टियो ने चैलेंज किया है. इस चैलेंज के बारे में एक सवाल पर ऋतु फोगाट ने कहा कि उन्हें टिफनी की चुनौती तैयार है. वे सिर्फ इस मुकाबले के लिए ही नहीं, एमएमए में लंबे सफर के लिए तैयार हैं. ‘फोगाट सिस्टर्स’ में सबसे छोटी ऋतु ने कहा, मैं जल्दी ही बेल्ट लाकर दूंगी. भारत को जल्दी ही पहली महिला एमएमए वर्ल्ड चैंपियन मिलेगी.’
ऋतु फोगाट करीब 9 महीने बाद रिंग में वापसी कर रही हैं. उन्होंने चोट से वापसी के लिए कड़ी मेहनत की है. फिलहाल टिफनी टियो से एटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स कैटेगरी की फाइट के लिए नए कोच एडम शार्यन की निगरानी में सिंगापुर में ट्रेनिंग कर रही हैं. यह फाइट सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होगी.
28 साल की ऋतु फोगाट ने सिंगापुर से जूम पर बातचीत में कहा कि वे वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. भारत की लाडली फाइटर ने कहा कि वे ना सिर्फ इस मुकाबले में जीत के लिए आशान्वित हैं. बल्कि देशवासियों को यह भरोसा भी दिलाना चाहती हैं कि भारत को जल्दी ही पहली महिला एमएमए वर्ल्ड चैंपियन मिलेगी.
बता दें कि ऋतु फोगाट सफल पहलवान रह चुकी हैं. वे कॉमनवेल्थ गेम्स रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. हालांकि, उन्होंने बाद कुश्ती छोड़ एमएमए अपना लिया. ऋतु का कहना है कि उन्होंने एमएमए को इसलिए चुना क्योंकि इस खेल में अब तक एक भी महिला विश्व चैंपियन नहीं बन सकी हैं. वे इस कमी को दूर करना चाहती हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved