img-fluid

राखी संग रितेश को सताने लगा था ये डर, कॉमेडी क्‍वीन के पोस्‍ट के बाद पति ने कही ये बड़ी बात

February 17, 2022

मुंबई। राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने पति रितेश(Ritesh) से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. हाल ही उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया था. हालांकि, राखी सावंत (Rakhi Sawant) को रितेश(Ritesh) से अलग होने का बहुत दुख है. वह मीडिया से बात करते हुए कई बार अपना दर्द बयां कर चुकी हैं. वहीं, अब रितेश(Ritesh) भी राखी सावंत (Rakhi Sawant) के साथ बिताए पलों की यादों को मिटाना चाहते हैं. उन्होंने खुद ये बात एक पोस्ट के जरिए फैंस को बताई है.
रितेश (Ritesh Singh) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राखी सावंत (Rakhi Sawant) के साथ अपना एक पुराना वीडियो शेयर(Old video share) किया है जिसमें दोनों पैपराजी के सामने डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इन यादों को मिटाने की जरूरत है’. रितेश पर लोगों ने कई बार आरोप लगाया कि वह फेम पाने के लिए राखी के साथ थे और फिर उन्हें छोड़ दिया. इस पर भी उन्होंने जवाब दिया है. साथ ही बताया कि उन्होंने राखी के लिए क्या-क्या किया है.



रितेश (Ritesh Singh) ने लिखा, इंसान किसी को खुश करने के लिए क्या-क्या करता है. एक कंप्यूटर इंजीनियर रातोंरात बिग बॉस (Big Boss)में जाता है. एक्टिंग नहीं करता, नेचुरल गेम खेलता है. ईमानदारी से गेम खेलता है. डांस भी पहली बार करता है, फिर भी बाहर हो जाता है. बाहर आकर भी हेटर्स की बकवास सुनता है. फिर वह हिम्मत करके कुछ -कुछ रील बनाता है फिर भी कोई खुश नहीं होता तो क्या गलती है.
उन्होंने आगे लिखा, मुझे फेम(Fame) पाने का कोई शौक नहीं है. अगर होता तो दो साल पहले आ गया होता. इस फेम से मेरा घर नहीं चलता है. अब लोगों को खुश करना सीखना होगा. मुझे झूठा का दिखावा करना पड़ेगा. जिससे दिल ना मिले उससे झूठी स्माइल के साथ पार्टियों में मिलना पड़ेगा. मैं इतना फेक नहीं हूं.
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रितेश (Ritesh Singh) से अलग होने की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैंने नहीं बल्कि रितेश ने मेरे साथ रिश्ता खत्म किया है. रविवार को वह सुबह उठे और अपने बैग पैक करना शुरू कर दिया और कहा कि वह मेरे साथ नहीं रह सकते हैं क्योंकि उनकी एक्स वाइफ स्निग्धा प्रिया के साथ कुछ लीगल इश्यूज चल रहे हैं’. राखी सावंत ने यह भी खुलासा किया कि वह रितेश के साथ मिलकर बच्चा करने का प्लानिंग कर रही थीं.

Share:

LIC के पास इतने हजार करोड़ रुपए पड़े हैं लावारिस

Thu Feb 17 , 2022
नई दिल्ली । भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) Life Insurance Corporation of India के पास सितंबर, 2021 तक 21,539 करोड़ रुपये का ऐसा कोष (Rs 21,539 crore Fund)  था, जिसके ‘दावेदार’ नहीं थे। एलआईसी की तरफ से भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड Securities and Exchange Board of India (SEBI) के पास जमा कराए गए आरंभिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved