• img-fluid

    पूल के अंदर ऐसी हरकत करने लगे रितेश, राखी सावंत ने चुपके से बना लिया वीडियो, देखें

  • February 12, 2022

    मुंबई। टीवी की ड्रामा क्वीन(TV drama queen) राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ के बाद अब वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस को खूब एंटरटेन कर रही (Entertaining the fans a lot) हैं. राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर फनी पोस्ट शेयर करती रहती हैं लेकिन अब उन्होंने अपने पति रितेश (Ritesh) का एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
    रितेश (Ritesh) पॉपुलर बंगाली गाने ‘कच्चा बादाम’ (Popular Bengali Song ‘Kacha Badam’) पर झूमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रितेश पूल के अंदर हैं और इस गाने पर मदमस्त होकर नाच रहे हैं. उनके डांस करने के स्टाइल पर फैंस फिदा हो गए हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
    राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बादाम…बादाम… पूल में झूम बराबर झूम रितेश’. वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. रितेश ने राखी (Rakhi Sawant) के पोस्ट पर रिप्लाई भी किया है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘ये कब शूट कर लिया यार.’ इसके बाद उन्होंने लॉफिंग इमोजी भी बनाई है. वहीं, राखी ने रितेश के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, सरप्राइज.



    रितेश के वीडियो पर प्रतीक सहजपाल ने कमेंट किया, क्या बात है जीजू. वहीं एक यूजर ने लिखा, जगत जीजू. दूसरे यूजर ने लिखा, नमस्ते जीजा जी. किसी ने कमेंट किया, जीजू आज फुल मस्ती में है. इस तरह फैंस कमेंट सेक्शन में खूब कमेंट कर रहे हैं.
    राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में पति रितेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर बताया कि अब दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान राखी ने कहा, ‘बिग बॉस’ 15 से बाहर निकलने के बाद मैं और रितेश सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. उनके कुछ कानूनी मामले चल रहे हैं, जिसे सुलझाने की कोशिश में वह लगे हुए हैं. बहुत सारी बातें हैं, जिसे मैं नहीं बता सकती हूं.
    राखी (Rakhi Sawant) से पूछा गया कि अभी आप दोनों दोस्त हैं तो पहले क्या थे फिर? इसके जवाब में राखी सावंत ने कहा, पति-पत्नी. सबने कहा कि मेरा पति भाड़े का है. अब भाड़े का है तो भाड़े का ही सही. उसमें क्या है, लेकिन अभी हम अच्छे दोस्त हैं. कुछ मामले हैं, जिसे मैं यहां पर डिस्कस नहीं सकती हूं.

    Share:

    Horoscope : आज इन सितारों का चमकेगा भाग्य, जानिए कैसे

    Sat Feb 12 , 2022
    Horoscope : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा, मिथुन राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved