img-fluid

रितेश देशमुख की ‘तुझे मेरी कसम’ 13 सितंबर होगी रिलीज

September 06, 2024
मुंबई। रितेश देशमुख और जेनेलिया (Riteish Deshmukh and Genelia) पॉवर कपल हैं। प्रशंसक उन्हें आदरपूर्वक दादा वाहिनी कहकर बुलाते हैं। उनकी प्रेम कहानी 2003 में रिलीज हुई ‘तुझे मेरी कसम’ (tujhe meree kasam) से सेट से शुरू हुई थी। फिल्म के सेट पर सबसे पहले रितेश जिनिलिया का परिचय हुआ और बाद में उन्हें प्यार हो गया। 8 साल तक डेट करने के बाद वे शादी के बंधन में बंध गए। यह फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं है लेकिन अब फैंस इस फिल्म को देख सकते हैं।


रितेश देशमुख ने ‘तुझे मेरी कसम’ फिल्म का पोस्टर फोटो शेयर किया है। उन्होंने यह भी लिखा, यही वह जगह है, जहां से यह सब शुरू हुआ। 3 जनवरी, 2003 को तुझे मेरी कसम हमारी पहली फिल्म थी। दशकों तक इस फिल्म और हमें इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद। सोशल मीडिया पर हम अक्सर तुझे मेरी कसम देखते हैं। कई संदेश आ रहे हैं। आज हमारे पास इसका जवाब है और 13 सितंबर को इसे सिनेमाघरों में दोबारा देखें।रितेश और जेनेलिया के प्यार की गवाही देने वाली ये फिल्म दोबारा रिलीज होने से फैंस काफी खुश हैं। चूंकि यह फिल्म किसी अन्य ओटीटी पर उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसे सिनेमाघरों में देखने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। फैंस को अब फिल्म देखने का सुनहरा मौका मिल गया है।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Fri Sep 6 , 2024
6 सितंबर 2024 1. घर की रखवाली करता हूं बिना लिए लाठी-तलवार। जब तुम जाते चले कहीं, मैं झट बन जाता-पहरेदार। उत्तर. ….ताला 2. लकड़ी का एक किला है भैया, चार कुएं हैं-बिन पानी। उसमें बैठे चोर अट्ठारह, संग लिए-एक रानी। एक दरोगा-भारी भरकम, सब चोरों को मारे। रानी को भी कुएं में डाल, खूब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved