भोपाल। देश में लगातार कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के चलते जानवरों में बीमारी फैलने के खतरे को लेकर केंद्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण (Central zoo authority) भी चिंतित हो गया है। CZA ने सभी वनविहार और चिडियाघरों को जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गाइड लाइन (Guidline) जारी की है। वनविहार को भी यह गाइड लाइन (Guidline) भेजी गई है। CZA ने अपनी गाइड लाइन (Guidline) में निर्देश दिए हैं कि वे पिंजरों के आसपास पूरी सुरक्षा व्यवस्था रखें। ये सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी हालत में कोई भी कोरोना पॉजिटीव (Corona Positive) पिंजरों के आसपास न पहुंचे। पिंजरों के बाहरी हिस्सों के साथ ही जानवरों के केज में भी लगातार कीटनाशक दवाओं का छीड़काव किया जाए। साथ ही जानवरों के खाने खासतौर पर मासांहारी जानवरों के खाने को लेकर भी सतकर्ता बरती जाए। उन्हें जो खाना दिया जा रहा है, वो किसी भी तरह से कोरोना संक्रमित न हो इसका ध्यान रखा जाए। साथ ही जानवरों का हेल्थ चेकअप लगातार किया जाए। साथ ही जानवरों में किसी भी तरह के असामान्य लक्षण सामने आने पर तुरंत इलाज शुरू किया जाए और उनकी पूरी जांच की जाए। गौरतलब है कि पिछले साल अमरीका में चिडिय़ाघर में मौजूद शेरों में भी कोरोना वायरस के मिले थे। वहां शेरों की मौत कोरोना से होने के मामले सामने आए थे।
खाने को लेकर भी बरती जा रही है सतर्कता
वनविहार में पहले से ही दर्शकों का आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं, पूरे स्टॉफ के बजाए जरूरत के हिसाब से ही स्टॉफ को बुलाया जा रहा है। वहीं, रोजाना पिंजरों के सैनिटाइजेशन के साथ ही जानवरों के पिंजरों में भी चूने और हल्दी के साथ ही एंटी बैक्टिरिया का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि जानवरों को किसी तरह का खतरा न रहे। मासांहारी और शाकाहारी प्राणियों को दिए जाने वाले खाने को लेकर भी सर्तकता बरती जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved