img-fluid

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, पॉजिटिविटी रेट 5% के पार

April 17, 2022

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों (New Covid Cases In Capital Delhi) ने चिंता बढ़ा दी है। यहां 20 फरवरी को राजधानी में 570 केस (Covid Cases) सामने आए थे. लेकिन दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 461 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जो कि 20 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं।

क्या कहता है आंकड़ा?
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर (Corona Infection Rate) 5% के पार हो गई है. जबकि कोरोना के 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 5.33% हुई, संक्रमण की यह दर 31 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है. 31 जनवरी को संक्रमण दर 6.20% थी।


कितने लोगों के हुए टेस्ट?
पिछले 24 घंटों में 269 मरीज ठीक हुए और 8,646 लोगों के टेस्ट (Covid Test) किए गए. दिल्ली में कोरोना के कुल 1,262 एक्टिव मामले हैं. राजधानी में रविवार को 1,262 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, जो 5 मार्च के बाद सबसे ज्यादा हैं. बता दें कि 5 मार्च को दिल्ली में 1,350 सक्रिय मरीज (Active Cases) थे।

लगातार बढ़ रहा है कोरोना का खतरा
दिल्ली के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 5% (5.33%) के पार पहुंच गया है. 5 मार्च के बाद अब तक सबसे ज्यादा एक्टिव केस देखे गए. फिलहाल दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला तेजी से जारी है।

कोरोना पसार रहा अपने पैर
कोरोना भारत के कई राज्यों में अपने पैर पसार रहा है. आपको बता दें कि एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में कोरोना की चौथी लहर (Fourth Wave) जून-जुलाई तक दस्तक दे सकती है. इसलिए कोरोना (Corona) से बचाव के लिए लगातार एहतियात बरतना जरूरी है।

Share:

ईंधन के बढ़ते दामों का असरः 10% घटी पेट्रोल की मांग, डीजल की डिमांड में 15% की कमी

Sun Apr 17 , 2022
नई दिल्ली। देश (Country) में पेट्रोल और डीजल के दाम (price of petrol and diesel) भले ही बीते दस दिनों से स्थिर हों, लेकिन इससे पहले लगातार 14 बार इनकी कीमतों में इजाफा किया गया था। 22 मार्च से शुरू हुई तेजी के बीच कीमत में दस रुपये प्रति लीटर का इजाफा (Price hiked by […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved