बाली: जी20 शिखर सम्मेलन (g20 summit) के दूसरे दिन इंडोनेशिया के बाली में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मुलाकात हुई. पीएम मोदी ने मुलाकात के फोटो शेयर किए और लिखा कि बाली में पीएम ऋषि सुनक से मिलकर अच्छा लगा.भारत ब्रिटेन के साथ मजबूत संबंधों को बहुत महत्व देता है. हमने वाणिज्यिक संबंधों (commercial relations) को बढ़ाने, भारत के रक्षा सुधारों के संदर्भ में सुरक्षा सहयोग के दायरे को बढ़ाने और लोगों के बीच संबंधों को और भी मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की.
वहीं सुनक ने कहा कि हम भारत के साथ व्यापार समझौते के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन हमें इन चीजों को ठीक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत ने G20 की अध्यक्षता संभाली है, इसे लेकर उत्साह है. भारत और ब्रिटेन दोनों ने जनवरी में मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए बातचीत शुरू की थी, जिसे 24 अक्टूबर तक समाप्त करना था, लेकिन ब्रिटेन में राजनीतिक संकट के कारण समय सीमा समाप्त हो गई.
[relposr]
भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2020-21 में 13.2 बिलियन डॉलर की तुलना में 2021-22 में बढ़कर 17.5 बिलियन डॉलर हो गया. 2021-22 में भारत का निर्यात 10.5 बिलियन डॉलर था, जबकि आयात 7 बिलियन डॉलर था. इससे पहले कल यानी 15 नवंबर को सुनक और मोदी की मुलाकात हुई थी. पिछले महीने सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद से दोनों की यह पहली मुलाकात थी. मुलाकात पर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट कर कहा कि बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऋषि सुनक ने चर्चा की. बाद में पीएम मोदी ने भी मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम ऋषि सुनक को देखकर खुशी हुई. आने वाले समय में साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.
इंडोनेशिया ने आज बाली शिखर सम्मेलन के समापन के साथ ही अगले एक साल के लिए भारत को जी20 की अध्यक्षता सौंपी. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी20 की अध्यक्षता सौंपी. भारत एक दिसंबर से औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि समूह की अध्यक्षता करना हर एक भारतीय नागरिक के लिए गर्व की बात है. मोदी ने कहा कि सभी देशों के प्रयासों से हम जी20 शिखर सम्मेलन को वैश्विक कल्याण का प्रमुख स्रोत बना सकते हैं.
जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं. जी20 वैश्विक आर्थिक सहयोग का एक प्रभावशाली संगठन है. यह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved