• img-fluid

    ऋषि सुनक ब्रिटेन को बनाएंगे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश, दिन-रात काम का लिया संकल्प

  • September 01, 2022

    लंदन। कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और बिटिश पीएम पद की दौड़ में अंतिम चरण में पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटेन को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनाने के लिए ‘दिन-रात’ काम करने का संकल्प लिया है। भारतवंशी सुनक को इस दौड़ में प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस की चुनौती है।

    सुनक की ‘रेडीफॉरऋषि’ प्रचार मुहिम ने मंगलवार रात जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा, किसी के पलने-बढ़ने, परिवार शुरू करने और कारोबार स्थापित करने के लिए ब्रिटेन दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश है और यहां हमारा भविष्य उज्ज्वल नजर आता है। लेकिन हम वहां तभी पहुंच सकते हैं, जब हम चुनौतियों का ईमानदारी और विश्वसनीय योजना के साथ सामना करेंगे।

    उन्होंने कहा, मेरे पास सही योजना है, जो कंजर्वेटिव मूल्यों में निहित है और मैं इस दौड़ में हमेशा इस बात को लेकर स्पष्ट और ईमानदार रहा हूं कि हमें पहले मुद्रास्फीति से निपटना चाहिए।

    यह मेरी सोच, देश से प्यार करता हूं
    ऋषि सुनक ने कहा, यह ब्रिटेन के बारे में मेरी सोच है और मैं जिस देश से प्यार करता हूं, उसके एवं पार्टी के लिए यह हासिल करने की खातिर दिन-रात काम करूंगा। चुनावी मुकाबले के शुरुआती चरण में सांसदों ने उन्हें जबरदस्त समर्थन देकर दो अंतिम उम्मीदवारों में चुना, लेकिन ताजा सर्वेक्षण के अनुसार, वह अब ट्रस से पीछे चल रहे हैं।


    ब्रिटिश पीएम को स्कॉटलैंड में ही शपथ दिलाएंगी महारानी
    ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय भारतीय मूल के ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस में से किसी एक को इस बार स्कॉटलैंड में ही शपथ दिलाएंगी, जहां वह इन दिनों रुकी हुई हैं। बकिंघम पैलेस ने बताया कि महारानी शपथ दिलाने के लिए लंदन की यात्रा नहीं करेंगी। शाही परंपरा से हटकर 96 वर्षीय महारानी अपने बालमोरल कैसल निवास में चुनाव परिणाम की घोषणा के एक दिन बाद अगले मंगलवार को कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता से मिलेंगी।

    इससे पूर्व, दिन में वर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन उन्हें औपचारिक त्याग-पत्र सौंपेंगे। इसके बाद वह उनके उत्तराधिकारी से मिलकर औपचारिक रूस से देश का प्रधानमंत्री नियुक्त करेंगी, जो उनकी सरकार का नेतृत्व करेगा। महारानी छह सितंबर को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मिलेंगी। उनके साथ दर्शक और नए प्रधानमंत्री भी होंगे। अब तक महारानी लंदन आकर अपने बकिंघम पैलेस या फिर बार्कशायर के विंडसर कैसल आवास में ही नए प्रधानमंत्री से मिलती रही हैं।

    Share:

    योजनाओं में शामिल निजी और सरकारी जमीनों के खसरों का होगा बटांकन

    Thu Sep 1 , 2022
    50-50 फीसदी जमीनें प्राधिकरण और भूधारकों के नाम करना है, आज बोर्ड बैठक में कलेक्टर के पत्र पर होगी चर्चा, राजस्व अमला बैठेगा प्राधिकरण दफ्तर में इंदौर। प्राधिकरण द्वारा 1732 एकड़ की पांच योजनाओं पर इन दिनों काम किया जा रहा है, जो टीपीएस के तहत घोषित की गई। हालांकि इसमें से टीपीएस-4 पर हाईकोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved