• img-fluid

    ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को Infosys से मिलेगा 68.17 करोड़ का लाभांश

  • April 14, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshta Murthy) के खाते में जल्द 68.17 करोड़ रुपये आएंगे. ये कमाई उन्हें उनके पिता की कंपनी के जरिए होगी. दरअसल भारत की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी इंफोसिस (Infosys) के लाभांश में अपने हिस्से के शेयरों के जरिए होगी. आईटी दिग्गज ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं और इसमें उसे करीब 57 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. इस वजह से कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को 17.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड (Infosys Dividend) देने का ऐलान किया है.

    इंफोसिस में अक्षता के 3.89 करोड़ शेयर
    इंफोसिस (Infosys) की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि कंपनी के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) की बेटी अक्षता मूर्ति के पास दिसंबर अंत तक कंपनी के 3.89 करोड़ शेयर थे. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने अंतिम डिविडेंड 17.50 रुपये प्रति शेयर की घोषणा की, ऐसे में अगर अक्षता नियत तिथि 2 जून तक अपने शेयर बनाए रखती हैं तो उन्हें 68.17 करोड़ रुपये की आय होगी. पिछले साल अक्टूबर 2022 में घोषित 16.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड के साथ उन्हें 132.4 करोड़ रुपये मिलेंगे.


    बीते वित्त वर्ष दिया था इतना डिविडेंड
    इससे पहले इंफोसिस ने पिछले वित्त वर्ष के लिए कुल 31 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भुगतान किया, जिससे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की पत्नी को कुल 120.76 करोड़ रुपये मिले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में गुरुवार के बंद भाव 1,388.60 रुपये प्रति शेयर पर अक्षता के हिस्से के शेयरों की कीमत 5,400 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा है. इंफोसिस भारत में सबसे अधिक डिविडेंड देने वाली कंपनियों में से एक मानी जाती है.

    264 करोड़ से ज्यादा कमाएगी मूर्ति फैमिली
    डिविडेंड के ऐलान के बाद पूरे नारायण मूर्ति परिवार (Narayan Murthy Family) की कमाई की बात करें तो Dividend पेमेंट में उन्हें कुल मिलाकर 264.17 करोड़ रुपये का आय होगी. गौरतलब है कि डिविडेंड के लिए पात्र शेयर होल्डर्स की लिस्ट में फाउंडर नारायण मूर्ति, उनकी पत्नी सुधा एन मूर्ति, उनके बेटे रोहन मूर्ति और उनकी बेटी अक्षता मूर्ति शामिल हैं. नियामकीय फाइलिंग के मुताबिक, अक्षता के पास 31 दिसंबर, 2022 तक कंपनी की 1.07 फीसदी हिस्सेदारी थी. ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पिछले साल अक्टूबर में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं.

    सुधा मूर्ति से रोहन मूर्ति तक इतना कमाएंगे
    इंफोसिस कंपनी के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति 4.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं. दिसंबर तिमाही के अंत तक कंपनी में उनकी 1,66,45,638 शेयर या 0.46 फीसदी हिस्सेदारी थी. अब जब 17.50 रुपये के डिविडेंड का ऐलान हुआ है तो नारायण मूर्ति को इससे 29.12 करोड़ रुपये का फायदा होगा. उनकी पत्नी सुधा मुर्ति को 60.46 करोड़ रुपये की कमाई होगी, उनके पास कंपनी की 0.95 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति के पास कंपनी के 6,08,12,892 शेयर हैं और इस हिसाब से वे 1.67 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. उन्हें डिविडेंड के ऐलान के बाद 106.42 करोड़ रुपये मिलेंगे. डिविडेंड का भुगतान 3 जुलाई 2023 को किया जाएगा.

    Share:

    बेटे का जनाजा भी नहीं देख पाएगा माफिया अतीक, कानूनी पेंच के चलते नहीं मिली इजाजत

    Fri Apr 14 , 2023
    प्रयागराज (Prayagraj)। कानूनी पेंच के चलते माफिया अतीक अहमद (Mafia Ateeq Ahmed) अपने बेटे असद की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाएगा। उसको बेटे असद के जनाजे में जाने की अनुमति नहीं मिल सकी है। एनकाउंटर (encounter) का समाचार उस समय मिला जब वह कोर्ट रूम में मौजूद था। इसी समय झांसी में असद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved