img-fluid

ऋषि सुनक ने आधा मिलियन पाउंड से अधिक का चुकाया व्यक्तिगत कर, डाउनिंग स्ट्रीट ने दी जानकारी

February 10, 2024

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 2022-23 के लिए व्यक्तिगत कर का भुगतान किया है। डाउनिंग स्ट्रीट के अनुसार, सुनक ने आधा मिलियन पाउंड से अधिक का कर भुगतान किया है। उन्होंने 508,308 पाउंड का कर चुकाया है। यह आंकड़ा पिछले वित्तीय वर्ष से 75 हजार पाउंड अधिक है। दस्तावेजों से साफ होता है कि सुनक ने 2021-22 में 1.6 मिलियन पाउंड के पूंजीगत लाभ से 1.8 मिलियन पाउंड की कमाई की। इसके अलावा, ब्याज और लाभांशों से उन्होंने 293,407 पाउंड की कमाई की।

फोन हैकिंग के लिए प्रिंस हैरी को 4,00,000 पाउंड का मुआवजा देगा एमजीएन
लंदन में हाईकोर्ट में यह शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सामने आया है कि फोन हैकिंग मामले में मिरर ग्रुप न्यूजपेपर्स (एमजीएन) ब्रिटेन के प्रिंस हैरी के सभी कानूनी खर्चों और हर्जाने का भुगतान करने पर सहमत हो गया है। 14 दिनों के भीतर हैरी को 4,00,000 पाउंड का अंतरिम भुगतान किया जाएगा। इससे पहले दिसंबर में उन्हें हर्जाने के तौर पर 1,40,000 पाउंड दिए गए थे।


सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने कहा कि 1990 के दशक के अंत में मिरर ग्रुप न्यूजपेपर्स की ओर से फोन हैकिंग का इस्तेमाल व्यापक और नियमित तौर पर किया जाता था। यह सिलसिला एक दशक से अधिक समय तक चला। इस दौरान समाचारपत्रों में इन जानकारियों का इस्तेमाल किया। प्रिंस हैरी अपनी पत्नी मेघन और बच्चों आर्ची और लिलिबेट के साथ अब अमेरिका में रहते हैं। उनके वकील ने कहा, समाचार पत्र प्रकाशक ने स्वीकार कर लिया है कि वह हर्जाने और हैरी की कानूनी लागतों के रूप में अतिरिक्त राशि का भुगतान करेगा। हाईकोर्ट को बताया गया है कि एमजीएन में 1996 और 2011 के बीच फोन हैकिंग की थी।

सत्ता-विरोधी लहर से जूझ रही सुनक की पार्टी
ब्रिटेन में इस साल चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले आए अधिकांश सर्वे में कंजर्वेटिवों के मुकाबले लेबर पार्टी को आरामदायक बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। मौजूदा समय में पार्टी सियासी उथल-पुथल, रोजमर्रा की वस्तुओं में बढ़ती लागत के संकट और बढ़ते आप्रवासन के बीच सत्ता-विरोधी लहर से जूझ रही है।

Share:

आगरा : विकास कार्यों की मीटिंग के बीच भिड़ गए DM साहब और BDO, होने लगी गाली-गलौज और मारपीट

Sat Feb 10 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगरा (Agra) के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी (District Magistrate Bhanu Chandra Goswami) पर उनके ही एक अधिकारी द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान (Anirudh Singh Chauhan) पर जिलाधिकारी के साथ मारपीट की कोशिश और अभद्रता का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved