img-fluid

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले ऋषि सुनक, दिए करोड़ों के हथियार

November 19, 2022

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) यूक्रेन दौरे पर कीव पहुंचे हैं. 24 दिनों पहले देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यह पहला यूक्रेन दौरा है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने यह जानकारी दी. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि रूसी हमले के बाद से ही यूक्रेन और ब्रिटेन (Ukraine and Britain) के बीच अच्छे संबंध रहे हैं. उन्होंने बताया कि हालिया मुलाकात में उन्होंने ब्रिटिश पीएम के साथ देश और वैश्विक सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की.

यूक्रेनी राष्ट्रपति के फेसबुक पेज (facebook page) पर जारी एक वीडियो में देखा जा सकता है ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक कार से उतर रहे हैं और उन्हें रिसीव करने के लिए खुद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंसकी वहां मौजूद हैं. ब्रिटिश पीएम ने यूक्रेन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात भी की. ब्रिटिश पीएम सुनक ने यूक्रेन को अपना समर्थन दोहराया और कहा कि किसी भी परिस्थिति में ब्रिटेन यूक्रेन के साथ खड़ा है. अपने यूक्रेन दौरे के दौरान पीएम सुनक ने यूक्रेन को एयर डिफेंस के लिए नए पैकेज का ऐलान किया है.


ब्रिटिश पीएम सुनक ने यह भी ऐलान किया कि वह रूसी हमले से हुए बुनियादी ढांचे के नुकसान के लिए भी आर्थिक मदद करेंगे. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंसकी पिछले कई दिनों से पश्चिमी देशों से मदद की गुहार लगा रहे थे. हाल के दिनों में रूस ने देश के अन्य हिस्सों को निशाना बनाया और तबाही मचाई है. ब्रिटिश पीएम ने यूक्रेन के लिए 50 मिलियन यूरो के एयर डिफेंस पैकेज का ऐलान किया है जिसमें 150 एंटी-एयरक्राफ्ट गंस और ईरानी ड्रॉन से निपटने के लिए टेक्नोलॉजी, दर्जनों रडार और एंटी-ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर शामिल हैं.

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कहा, “मुझे इस बात पर गर्व है कि ब्रिटेन शुरू से ही यूक्रेन के साथ खड़ा रहा, और आज मैं यह कह रहा हूं कि हम हमारे सहयोगी यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे, क्योंकि यह बर्बर युद्ध को समाप्त करने और शांति के लिए लड़ रहा है.” उन्होंने कहा, “यूक्रेन की सशस्त्र सेना रूसी सेना को जमीन पर पीछे धकेलने में सफल रही, नागरिकों पर हवा से क्रूरता से बमबारी की जा रही है. हम आज नई वायु रक्षा प्रदान कर रहे हैं, जिसमें एंटी एयरक्राफ्ट गन, रडार, एंटी-ड्रोन इक्वीपमेंट शामिल हैं. इनके अलावा ठंड को ध्यान में रखते हुए मानवीय सहायता भी की जाएगी.”

Share:

19 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

Sat Nov 19 , 2022
1. मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं Sushmita Sen मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला एवं बॉलीवुड की ख़ूबसूरत अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का जन्म 19 नवंबर, 1975 को हैदराबाद में हुआ था। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) वायुसेना के सेवानिवृत्त विंग कमांडर सुबीर सेन और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved