img-fluid

ब्रिटेन में इतिहास रचने के और करीब पहुंचे ऋषि सुनक, चौथे राउंड में भी सबसे आगे

July 19, 2022

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (British Prime Minister) की रेस में सबसे आगे चल रहे भरतवंशी ऋषि सुनक चौथे राउंड में भी सबसे आगे रहे. उन्हें इस बार 118 वोट मिले. अगर उन्हें 2 वोट और मिल जाते तो वह कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों का एक तिहाई वोट हासिल कर लेते. अभी उनकी बढ़त बरकरार रहती है तो वे बोरिस जॉनसन की जगह लेकर ब्रिटेन के इतिहास में पहले भरतवंशी पीएम होंगे.

तीसरे दौर में मिले थे 115 वोट
कंजरवेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के पीएम बनने की रेस में इस बार केमी बेदेनॉच मैदान से बाहर हो गए. ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री को अपनी पार्टी के सांसदों से इस बार 118 वोट मिले जो दो तिहाई वोट से 2 कम है. इससे पहले सोमवार को उन्हें 115 वोट मिला था. अंतिम दौर की दावेदारी के लिए ऋषि सुनक को 120 वोट की जरूरत है. इस बीच ब्रिटेन की ट्रेड मिनिस्टर पेनी मोर्डौंट दूसरे स्थान पर बरकरा हैं और उन्होंने भी अपने सोमवार के मत से 10 वोटों का इजाफा किया है जबकि विदेश मंत्री लिज ट्रस को 86 मत मिले हैं. तीसरे स्थान पर रहीं ट्रस को 71 वोट मिले जो अब तक सबसे ज्यादा है.


बुधवार को पांचवे दौर का मतदान
बुधवार को पांचवें दौर का निर्णायक मतदान होगा क्योंकि इसमें अंतिम दो उम्मीदवारों के बारे में पता चलेगा. इसके बाद कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों को मनाना होगा. करीब 1.60 लाख सदस्य इस बात का फैसला करेंगे कि ब्रिटेन का अगला पीएम कौन होगा. अगस्त तक पार्टी के सदस्यों को मनाने की कोशिश की जाएगी. अगस्त के आखिर तक वे दो उम्मीदवारों में से एक का फैसला करेंगे. इसके बाद जीते हुए उम्मीदवार 5 सितंबर को बोरिस जॉनसन की जगह ब्रिटेन के अगले पीएम के रूप में शपथ लेंगे.

Share:

क्या भारत में हो सकते हैं श्रीलंका जैसे हालात? इस तुलना पर क्या बोले विदेश मंत्री

Tue Jul 19 , 2022
नई दिल्ली: केद्र सरकार (central government) ने श्रीलंका संकट को लेकर आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक को विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने संबोधित किया. विदेश मंत्री ने सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीलंका बहुत गंभीर संकट का सामना कर रहा है और स्वाभाविक रूप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved