लंदन। ब्रिटेन में लिज ट्रस के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा (Liz Truss Resignation) देने के बाद अब ब्रिटेन को अपने अगले पीएम (Britain New PM) की तलाश तेज हो गई है। मौजूदा राजनीतिक समीकरणों के मुताबिक, प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) चल रहे हैं तो वहीं दूसरे पूर्व पीएम बॉरिस जॉनसन (Boris Johnson) का भी नाम एक बार फिर सामने आ गया है कुलमिलाकर दोनों के बीच मुकाबला होने वाला है।
आपको बता दें कि इन सबके बीच शनिवार को जॉनसन और सुनक आमने-सामने आए और कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई। मामले से परिचित लोगों का कहना है कि दोनों के बीच समझौते को लेकर बातचीत हुई, जो वोटों के बंटवारे की आवश्यकता को समाप्त कर सकता है।
बता दें, पूर्व में हुए कुछ घटनाक्रमों के कारण ऋषि सुनक और बोरिस जॉनसन के बीच मतभेद सामने आ गए थे, हालांकि, इन मतभेदों को खत्म करने के लिए दोनों नेताओं से टोरी सांसदों ने अपील की थी, जिसके बाद दोनों नेता आमने-सामने आए। मामले पर करीब से नजर रखने वालों में से एक का कहना है कि दोनों के बीच एक समझौते पर मतभेद खत्म करने को लेकर चर्चा हुई, जिसमें उनमें से एक को प्रमुख के रूप में और दूसरे को वरिष्ठ कैबिनेट सहयेगी की स्थिति में देखा जा सकता है।
ऋषि सुनक पर लग रहा दांव
अब अगले प्रधानमंत्री को लेकर सट्टा बाजार भी काफी गर्म है। माना जा रहा है कि जल्द ही लिज ट्रस की सरकार गिर सकती है और ऋषि सुनक अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद से ही सट्टा बाजार ऋषि सुनक को अगले प्रधानमंत्री के रूप में फेवरेट मान रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved