• img-fluid

    रणबीर-आलिया के नए आशियाने में ऋषि कपूर को डेडिकेट होगा एक स्पेशल कमरा

  • November 19, 2021

    मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स (most romantic couples of bollywood) में से एक हैं। उनके फैन्स उनकी एक झलक के दीवाने होते हैं। हालांकि इन दिनों यह कपल अपनी शादी को लेकर चर्चा (couple discussing their marriage) में बने हुए है। इसके साथ ही साथ मीडिया में इनके मल्टीस्टोरी बिल्डिंग (multistorey building) को लेकर खबरें जोरों पर रहती हैं, जो अभी बन रहा है। आलिया, रणबीर और नीतू (Alia, Ranbir and Neetu) को अक्सर कंस्ट्रक्शन साइट पर देखा जाता है, जो हर मिनट की बारीकी से जांच करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि सब कुछ वैसा ही है, जैसा वे चाहते हैं। खैर, हालिया रिपोर्टों से पता चलता है कि कपल ने अपने नये घर में एक स्पेशल रूम दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को समर्पित (Special room dedicated to late actor Rishi Kapoor) किया है। इतना नहीं यह रूप कई माइनों बेहद खास होगा और यह औरों कमरों की अपेक्षा एकदम अलग होगा।



    कपूर परिवार के एक करीबी ने ये खुलासा किया है कि रणवीर-आलिया ऋषि कपूर की यादों को बड़े ही प्यार और सम्मान के साथ सहेज कर रखना चाहता है। दोनों उनकी छोटी यादों को बड़े पैमाने पर सहेज कर एक खास उन्हें डेडिकेट करेंगे ताकि उन्हें ये हमेशा ये फील होता रहे कि वो उनके साथ है।
    रिपोर्ट में कहा गया है कि ऋषि कपूर की पसंदीदा कुर्सी से लेकर उनके बुकशेल्फ़ तक, हर वो छोटी-छोटी चीज़ें जो उन्हें प्रिय थीं, सभी को उन्हें समर्पित कर स्पेशल कमरे में रखा जाएगा। इस काम के लिए रणबीर-आलिया एक-एक बारिकियों पर ध्यान दे रहे हैं । इसी वजह से दोनों अपने नए घर को डिजाइन करने में बहुत मेहनत और समय लगा रहे हैं। दोनों ही इस घर को आरामदायक और घरेलू बनाना चाहते हैं। नीतू भी दोनों की बातों से सहमत हैं वह चाहती हैं कि परिवार की परंपराओं एक साथ समेटी जा सके और उसी तरह बरकरार रखने के बारे में वह दोनों को सुझाव देती रही हैं, जैसे उनके पुराने बंगले कृष्णराज में थीं।

    Share:

    Facebook ने अरबों डॉलर कमाने के लिए बच्चों की जासूसी करना नहीं छोड़ा, रिपोर्ट में हुआ कंपनी के झूठ का खुलासा

    Fri Nov 19 , 2021
    नई दिल्ली । फेसबुक (Facebook) ने अपना नाम भले ही बदलकर मेटा (name changed meta) रख लिया है, लेकिन ऑनलाइन टार्गेटेड विज्ञापनों से अरबों डॉलर कमाने (earn billions of dollars) के लिए बच्चों की जासूसी करना (not stop spying on children) नहीं छोड़ा। बल्कि झूठ बोला कि अब वह ऐसा काम नहीं करता। यह खुलासा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved