img-fluid

अलग होने वाले थे Rishi Kapoor और Neetu Singh, इस बात ने बदला मन

March 28, 2021

नई दिल्ली। नीतू सिंह (Neetu Singh) और ऋषि कपूर(Rishi Kapoor), फिल्म इंडस्ट्री(Film Industry) के फेमस कपल (Famous Couple) रहे हैं. दोनों की जोड़ी इस बात का साफ प्रमाण थी कि प्यार दोस्ती है. दोनों शुरुआती दिनों में दोस्त हुआ करते थे और फिर समय के साथ दोनों को प्यार हो गया. दोनों की जिंदगी में वो समय भी रहा है जब नीतू, लड़कियों को पटाने में ऋषि कपूर की मदद किया करती थीं. ऐसा भी समय आया जब ऋषि ने उनसे ही अपने प्यार का इजहार कर दिया. लेकिन क्या आपको पता है कि नीतू सिंह (Neetu Singh) ने ऋषि को छोड़ने का मन (Feel Like Leaving) भी बनाया था?


ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी 22 जनवरी 1980 को हुई थी. दोनों ने जिंदगी के 40 साल साथ में बिताए. फिर अप्रैल 2020 में ऋषि कपूर के निधन के साथ यह रिश्ता तो खत्म हो गया लेकिन साथ बिताए सालों की यादें जरूर नीतू के साथ रह गई हैं. हालांकि एक बार नीतू ने बताया था कि कैसे वह दिन में एक बार ऋषि कपूर को छोड़ने के बारे में सोचती हैं.

यह बात कुछ साल पहले की है, जब नीतू और ऋषि साथ में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए नीतू ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि हमें 37 साल साथ में हो गए हैं और दिन में एक समय ऐसा जरूर होता है जब मैं सोचती हूं कि बस अब मैं जा रही हूं. लेकिन फिर मैं इनकी अच्छियों के बारे में सोचती हूं और रुक जाती हूं. इस बात को सुनकर ऋषि कपूर, कपिल शर्मा और उस समय जज रहे नवजोत सिंह सिद्धू हंस पड़े थे.

https://twitter.com/Bollywoodirect/status/1255742670405644289?s=20

बता दें कि नीतू , सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल 12 में भी शिरकत करने वाली हैं. इस हफ्ते ऋषि कपूर स्पेशल एपिसोड सिखाया जाएगा, जिसमें नीतू अपनी ऋषि से जुड़ी यादों को ताजा करेंगी. शो पर उन्होंने बताया कि कैसे ऋषि कपूर ने उन्हें टेलीग्राम भेजकर प्रपोज किया था और वह चौंक गई थीं. इसके अलावा नीतू ने सिंगर नेहा कक्कड़ को उनकी शादी के लिए शगुन का लिफाफा भी दिया है.

Share:

Spice Jet ने आज से शुरू की देशभर के 66 रूट्स के लिए सीधी फ्लाइट्स

Sun Mar 28 , 2021
नई दिल्ली। 29 मार्च को देशभर में होली (Holi) का त्योहार मानाया जाएगा. अब त्योहार को अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाने के लिए ज्यादातर लोग अपने घर जाते हैं. अगर आप भी उनमें से हैं और अभी तक टिकट नहीं कराया है तो आपके लिए बड़ी राहत भरी खबर है. आज से आपको […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved