• img-fluid

    ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म कांतारा ने अब तक किया 355 करोड़ से ज्यादा का कारोबार

  • November 11, 2022


    नई दिल्ली । ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म (Rishabh Shetty Starrer Film) कांतारा (Kantara) ने वैश्विक स्तर पर (On Global Scale) अब तक 355 करोड़ से ज्यादा का कारोबार (Business of more than 355 Crores) करने में सफलता प्राप्त कर ली है (Have Succeeded in Doing) । लगभग 16 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म की अप्रत्याशित सफलता को देखकर हर कोई दंग है।


    फिल्म के अब तक के ओवरआल कारोबार की बात करें तो इसने पूरी दुनियाभर में 355.19 करोड़ की कमाई कर ली है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 277.20 करोड़ का कारोबार कर लिया है। ओवरसीज में फिल्म ने 28.10 करोड़ की कमाई की है। इस तरह से फिल्म ने अब तक 355.19 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
    कांतारा को प्रदर्शित हुए 40 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन फिल्म की कमाई लगातार जारी है। हिंदी भाषा में फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है और ऐसी उम्मीद है कि अजय देवगन की दृश्यम 2 और वरुण धवन की भेडिय़ा रिलीज होने से पहले तक इसकी कमाई की रफ्तार ऐसे ही जारी रहेगी। हिंदी भाषा में फिल्म ने अब तक 67 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है जो कई हिंदी फिल्मों के लाइफटाइफ कलेक्शन से ज्यादा है।

    ऋषभ शेट्टी स्टारर इस फिल्म को थिएटर्स में 30 सिंतबर को रिलीज किया था। रिलीज के शुरुआती दिनों में फिल्म की कमाई काफी स्लो थी लेकिन धीरे धीरे जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म ने कमाई की रफ्तार पकडऩा शुरू की। मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म की शानदार कमाई को देखते हुए मेकर्स ने इसे 14 अक्टूबर को हिंदी,तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया।

    इस फिल्म ने इस वर्ष के शुरूआत में प्रदर्शित हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ दिया है। द कश्मीर फाइल्स ने भी बॉक्स ऑफिस पर अप्रत्याशित कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। कांतारा को प्रदर्शित हुए 40 दिन से ज्यादा हो गए हैं फिर की इसकी कमाई की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। शुरुआत में सिर्फ कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई कांतारा को अन्य भाषाओं में भी जबरदस्त सफलता देखने को मिल रही है।

    सिनेमाई गलियारों में कहा जा रहा है कि अब कांतारा की सफलता पर लगाम लगने वाली है, क्योंकि शुक्रवार 11 नवम्बर को कुछ ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन हो चुका है जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था । इनमें विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं राजश्री प्रोडक्शन की ऊँचाई, जिसका निर्देशन सूरज बडजात्या ने किया है और दूसरी है सामंथा रूथ प्रभु की यशोदा, जो एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड के साथ-साथ हिन्दी में भी प्रदर्शित किया जा रहा है।

    Share:

    NCP के विधायक जितेंद्र आव्हाड को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्‍या है मामला

    Fri Nov 11 , 2022
    नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) में एनसीपी के विधायक जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) को शुक्रवार (11 नवंबर) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जितेंद्र आव्हाड ने अपने समर्थकों के साथ जाकर पुणे के मॉल में फिल्म ‘हर-हर महादेव’ की स्क्रीनिंग रुकवाई थी. आरोप है कि उन्होंने मॉल में जाकर मारपीट भी की थी. एनसीपी विधायक को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved