नई दिल्ली: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने कार एक्सीडेंट (Accident) के बाद पहली बार रिएक्शन (reaction) दिया है. एक्सीडेंट के 17 दिन बाद पंत ने सोशल मीडिया (social media) पर बताया कि उनकी सर्जरी (surgery) सफल रही. साथ ही साथ उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) को मुश्किल समय में साथ देने के लिए शुक्रिया भी कहा. पंत का कार एक्सीडेंट 30 दिसंबर को हुआ था. वो उस समय दिल्ली (Delhi) से अपने घर रुड़की जा रहे थे जब उनकी गाड़ी दिल्ली-देहरादून हाइवे के डिवाइडर से टकरा गई.
पंत को कार एक्सीडेंट के बाद पहले देहरादून के मैक्स अस्पताल (Max Hospital, Dehradun) में भर्ता कराया गया था. उनकी पीठ, पैर और लिगामेंट में चोट लगी थी. कुछ समय देहरादून में रहने के बाद ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट करके मुंबई लाया गया. मुंबई में कोकिलाबेन अस्पताल में पंत के लिगामेंट की सर्जरी हुई. बीसीसीआई ने ही पंत के इलाज का पूरा खर्चा उठाया.
ऋषभ पंत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे जो समर्थन और प्यार और दुआ मिली उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही और अब मैं रिकवरी के लिए तैयार हूं. मैं आगे आने वाली सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूं. बीसीसीआई जय शाह और सरकार का उनके समर्थन के लिए बहुत शुक्रिया.’ वहीं पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्पाइडरमैन के अवेंजर कार्टून की तस्वीर शेयर की. इसपर उन्होंने लिखा, ‘शुक्रगुजार, कृतज्ञ, भाग्यवान (ग्रेटफुल, थैंकफुल और ब्लेसड)’ पंत के अलावा उनकी बहन साक्षी ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की जिसमें लिखा था. ‘हे भगवान 2023 में अपना हाथ हमारे सिर के ऊपर से मत उठाना.’
ऋषभ पंत 2023 में मैदान से दूर रह सकते हैं. उनके लिगामेंट की सर्जरी हुई है. हालांकि इस सर्जरी से ऊबरने में कितना समय लगेगा ये फिलहाल तय नहीं है. हालांकि ये तो साफ है कि पंत आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. इस सीजन में अब उनकी टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved