• img-fluid

    T20 World Cup से पहले ऋषभ पंत का धमाका, 43 गेंदों में बनाए 88 रन, अंतिम ओवर में ठोके 31 रन

  • April 25, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बुधवार रात एक रोमांचक मुकाबले (thrilling match) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans ) को चार रन से हराकर प्लेऑफ (Playoff ) की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। राशिद खान (21 रन, 11 बॉल) ने मैच को अंतिम गेंद तक रोमांचक बनाए रखा, हालांकि दिल्ली को सबसे ज्यादा रोमांचित ऋषभ पंत की बल्लेबाजी (Rishabh Pant’s batting) ने किया। टाइटंस के खिलाफ उनकी 88* रन की इनिंग्स के दौरान फैंस ने उस पंत की झलक देखी, जो एक समय बेखौफ बल्लेबाजी का पर्याय बन चुके थे। ऋषभ ने अपनी पारी के दौरान आठ छक्के और पांच चौके मारे। रोमांच अपने चरम पर पहुंचा जब पंत पारी का अंतिम ओवर डालने आए अनुभवी मोहित शर्मा की हर एक गेंद को बाउंड्री पार पहुंचा रहे थे। पंत ने अंतिम ओवर में चार छक्के और एक चौके की मदद से कुल 31 रन बटोरे।


    मिडिल ओवर्स में स्पिन पर बेस्ट
    ऋषभपंत तीनों ही बार लेग स्पिनर पर आउट हुए थे ऐसे में पावरप्ले खत्म होते ही विपक्षी कप्तान शुभमन गिल ने अपने बेस्ट लेग स्पिनर राशिद खान को अटैक पर लगा दिया। पंत-अक्षर ने मिलकर 12वें ओवर में टीम के टोटल को तीन अंकों में पहुंचाया। पारी के 15 ओवर तक राशिद ने अपने कोटे के चारों ओवर डाल लिए मगर उनकी झोली खाली रही। अक्षर ने इस दौरान 37 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। बीच के ओवर्स (7-15) में दिल्ली ने स्पिनर्स पर 167.4 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। यह किसी भी अन्य टीम से सर्वाधिक थे। दिल्ली ने इस रेकॉर्ड को गुजरात के साथ भी बरकरार रखा।

    पंत के करियर की यादगार पारी
    टॉस गंवाकर दिल्ली की पारी एक वक्त खतरे में थी। टीम पावरप्ले में 44 रन बनाने के लिए तीन विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में तीसरे नंबर पर प्रमोट किए गए अक्षर पटेल के साथ मिलकर ऋषभ पंत ने पारी को संवारा। पंत और अक्षर ने 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। अक्षर पटेल ने 43 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों से 66 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए उस समय 113 रन की साझेदारी की। पंत ने अंत में ट्रिस्टन स्टब्स (सात गेंद में नाबाद 26, तीन चौके, दो छक्के) के साथ सिर्फ 18 गेंद में 67 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे दिल्ली की टीम आखिरी पांच ओवर में 97 रन जोड़ने में सफल रही।

    Share:

    इंदौर की पहली डीम्ड यूनिवर्सिटी बनेगा होलकर साइंस कॉलेज; शुरू होंगे नए कोर्स

    Thu Apr 25 , 2024
    इंदौर. तेजी से शिक्षा (Hub) का हब (Education) बनते जा रहे मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) को आने वाले दिनों में एक और सौगात मिल सकती है. हाल ही में नैक से ए डबल प्लस ग्रेड प्राप्त होलकर साइंस कॉलेज (Holkar Science College) जल्द ही डीम्ड यूनिवर्सिटी (deemed university) बन सकता है. यह इंदौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved