• img-fluid

    Chennai Test: में Rishabh Pant की English players से तकरार, स्टेडियम में लगे पंत-पंत के नारे

  • February 14, 2021

    चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में मैदान पर पहली बार खिलाड़ियों के बीच तकरार देखने को मिली है. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बीच बहस देखने को मिली. खिलाड़ियों के बीच में ये बहस पहले दिन का खेल खत्म होने के पहले हुई.

    इसकी शुरुआत तब हुई, जब ऋषभ पंत जो रूट के ओवर का सामना कर रहे थे. पंत ये सुनिश्चित करने के लिए समय ले रहे थे कि ये दिन का आखिरी ओवर है, लेकिन रूट ने आखिरी मिनट से पहले अपना ओवर खत्म कर लिया, जिससे तेज गेंदबाज ऑली स्टोन को एक और ओवर डालने में मदद मिली.

    स्टोन का ये ओवर दिन का आखिरी ओवर रहा. ओवर के बीच में पंत और रूट के बीच गर्मागरम बहस हुई और बाद में बेन स्टोक्स भी जुड़ गए. इसके बाद पंत और स्टोक्स के बीच शब्दों का आदान-प्रदान होते देखा गया.


    जो रूट की गेंदबाजी के दौरान इंग्लैंड के नजदीकी फील्डर्स ने कुछ टिप्पणियां कीं. इस पर पंत अपना बल्ला पीछे करके खड़े हो गए और उन फील्डर्स से बात करने लगे. उन्होंने स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स की तरफ मुंह करके कुछ कहा. बाद में ओवर खत्म होने पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से भी उनकी बात हुई. फिर बेन स्टोक्स भी पिच के पास आए तो पंत के साथ उनकी काफी बातचीत हुई.

    अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने पंत और इंग्लैंड के प्लेयर्स से बाद में बात भी की. जब ये सबकुछ हो रहा था तब चेपॉक स्टेडियम में क्रिकेट फैंस ऋषभ पंत के नाम के नारे लगाने लगे.

    पंत ये सुनिश्चित करने के लिए समय ले रहे थे कि ये दिन का आखिरी ओवर है, लेकिन रूट ने आखिरी मिनट से पहले अपना ओवर खत्म कर लिया, जिससे तेज गेंदबाज ऑली स्टोन को एक और ओवर डालने में मदद मिली. स्टोन का ये ओवर दिन का आखिरी ओवर रहा.

    Share:

    Video: Shilpa Shetty के पति Raj ने शेयर किया बेडरुम सीक्रेट

    Sun Feb 14 , 2021
    नई दिल्ली । बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक बेहद खूबसूरत जोड़ी मानी जाती है. आए दिन दोनों एक-साथ नजर आते हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिससें राज कुंद्रा (Raj Kundra) बेडरुम सीक्रेट्स बताते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved