• img-fluid

    ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे ऋषभ पंतः मैथ्यू हेडन

  • August 23, 2024

    नई दिल्ली। महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Great batsman Matthew Hayden) को लगता है कि जब भारतीय टीम (Indian team.) पांच टेस्ट की सीरीज (five-Test series) के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए रवाना होगी तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उसके लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी (key player) होंगे। क्योंकि पिछले दौरे पर इस विकेटकीपर बल्लेबाज की जीत की भूख शानदार रही थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पांच मैच की सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद टी20 और वनडे टीम में वापसी की है, हालांकि टेस्ट में उनकी वापसी की उम्मीद बरकरार है।


    हेडन ने बुधवार को सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के मौके पर पत्रकारों से कहा, ”ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी के अंदर जीत की भूख है और उसकी ‘मसल मेमरी’ (प्रक्रियात्मक स्मृति) शानदार है। पिछली बार जब वह वहां खेला था तो वह अहम खिलाड़ी रहा था और ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों को भी उसका खेल काफी पसंद आया था।”

    रोहित ने कहा, ”मैंने जो किया वह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों को नहीं भूलना चाहिए जो अलग-अलग समय पर आए और टीम को वह हासिल करने में मदद की जो हमने हासिल किया।” रोहित ने कहा कि विश्व कप जीतने कुछ ऐसा था जिसे कभी भी शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।

    उन्होंने कहा, ”(यह) एक ऐसा अहसास था जो हर दिन नहीं आ सकता। जब हमने विश्व कप जीता, तो हम सभी के लिए उस पल का आनंद लेना महत्वपूर्ण था, जिसे हमने काफी अच्छी तरह किया और हमारे साथ जश्न मनाने के लिए हमारे देश को भी धन्यवाद।”

    भारतीय कप्तान ने कहा, ”जितना यह हमारे लिए मायने रखता था, उतना ही यह पूरे देश के लिए भी मायने रखता था। इसे वापस घर लाना और यहां सभी के साथ जश्न मनाकर बहुत अच्छा लगा।”

    उन्होंने कहा, ”(यह) एक शानदार अहसास है जिसे कभी भी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मुझे नहीं लगता कि यह एक ऐसा अहसास है जिसे व्यक्त किया जा सकता है।”

    Share:

    अवॉर्ड समारोह में टिम साउदी बोले- मैं देखना चाहता हूं कि एमएस धोनी बनने पर कैसी होगी लाइफ

    Fri Aug 23 , 2024
    नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी (New Zealand’s test captain Tim Southee) को बुधवार को सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड (CEAT Cricket Rating Award) के दौरान मेन्स टी20 इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर का पुरस्कार (Men’s T20 International Bowler of the Year Award) दिया गया। इस अवॉर्ड समारोह में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved