नई दिल्ली: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कब ठीक होंगे ये सवाल हर फैन के जहन में था. अब फैंस को उनका जवाब मिल ही गया है. ऋषभ पंत ठीक हो गए हैं. पैरों की चोट से जूझ रहे ऋषभ पंत अब बिना सहारे के चलने लगे हैं. ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया (social media) पर वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बैसाखी (crutches) फेंक दी और वो अपने कदमों पर चलने लगे.
ऋषभ पंत ने अपने वीडियो में केजीएफ फिल्म का म्यूजिक यूज किया है. इसमें पहले उन्होंने बैसाखी हाथ में पकड़ी हुई है और फिर अचानक वो उसे फेंक देते हैं और बिना सहारे के चलने लगते हैं. ऋषभ पंत के इस वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक किया वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी इस खुशखबरी पर रिएक्ट किया. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने पंत की वापसी को सलाम किया.
Happy NO MORE CRUTCHES Day!#RP17 pic.twitter.com/mYbd8OmXQx
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) May 5, 2023
बता दें ऋषभ पंत 30 दिसंबर को सड़क हादसे में जख्मी हो गए थे. दिल्ली से रुड़की जा रहे पंत की गाड़ी हाइवे पर पलट गई थी. गाड़ी पलटने के बाद उसमें आग भी लग गई थी. पंत ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. इसके बाद हाइवे पर एक बस ड्राइवर और कंडक्टर ने उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया. फिर पंत को देहरादून के अस्पताल से मुंबई एयरलिफ्ट किया गया.
फिलहाल पंत की रिकवरी चल रही है. वो बेंगलुरू की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. वहां बीसीसीआई के बेस्ट फिजियो और ट्रेनर्स उन्हें जल्द से जल्द फिट करने में लगे हैं. ऋषभ पंत जितनी तेजी से फिटनेस हासिल कर रहे हैं उसे देख एक सवाल फैंस के मन में आ रहा है कि क्या ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएगा? बता दें इसी साल अक्टूबर में वर्ल्ड कप होना है. वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाएगा. जिस रफ्तार से ऋषभ पंत की रिकवरी हो रही है उसे देख एक उम्मीद तो बन ही रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved