• img-fluid

    Rishabh Pant जानलेवा Accident से बचकर निकले, जानिए कहां-कहां आई चोट

  • December 30, 2022

    नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की बीएमडब्ल्यू कार शुक्रवार, 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके चलते उन्हें कई चोटें आई हैं. 25 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज के करीबी सूत्रों ने बताया है कि रुड़की में अपने घर जा रहे क्रिकेटर को दुर्घटना के बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

    उन्होंने बताया कि पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. वहीं, हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा, ”पंत हरिद्वार जिले के मंगलोर में दुर्घटना का शिकार हो गए. उनकी कार सुबह साढ़े पांच बजे डिवाइडर से टकरा गई.” पंत को पहले रुड़की में सक्षम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल भेज दिया गया है.

    ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार सक्षम अस्पताल की एमरजेंसी में ऋषभ पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील नागर ने बताया है कि पंत को सिर पर और घुटने में चोटें आई हैं. उन्होंने कहा, ”पहले एक्सरे के अनुसार कोई हड्डी नहीं टूटी है और कार में आग लगने के बावजूद वह कहीं से जले नहीं हैं. उन्हें माथे पर, बाईं के आंख के ऊपर, घुटने में और पीठ में चोट लगी है.”

    डॉक्टर ने आगे बताया, ”ऋषभ पंत के माथे पर दो चोटें आई हैं. उनके घुटने में लिगामेंट इंजरी है. एमआरआई से बाकी स्थिति का पता चल पाएगा. वह स्थिर और होश में थे. पीठ की चोटें जलने की चोटें नहीं हैं. उनकी पीठ की चोटें इसलिए हैं, क्योंकि वह कार से बाहर कूदते समय गिर गए थे.”


    मैक्स अस्पताल के डॉ. आशीष याग्निक ने बताया, ”क्रिकेटर ऋषभ पंत हड्डी रोग विशेषज्ञ और प्लास्टिक सर्जन की निगरानी में हैं. उनकी हालत स्थिर है. उनकी जांच के बाद उनका विस्तृत मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा. इसके बाद हम अगला कदम उठाएंगे.”

    बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाने के बाद ऋषभ पंत दुबई पहुंच गए थे. दुबई में पंत ने कुछ वक्त धोनी के साथ बिताया. वहां से लौटकर वह अपने घर उत्तराखंड अपनी मां को सरप्राइज देने जा रहे थे. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि गाड़ी चलाते वक्त पंत को झपकी लग गई, जिसके कारण उनका नियंत्रण बिगड़ गया. हादसे के वक्त ऋषभ पंत कार में अकेले थे और बचने के लिए एक खिड़की तोड़ दी.

    बता दें कि ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर रखा गया है, क्योंकि उन्हें फरवरी में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले दमखम और अनुकूलन कार्यक्रम के लिए एनसीए में शामिल होना है. ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाना था. टीम मैनेजमेंट को लगता है कि टेस्ट में उनकी अहम भूमिका होगी.

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंत के इलाज का पूरा खर्च उनकी सरकार उठाएगी. धामी ने अधिकारियों से पंत की हालत को लेकर ताजा जानकारी ली और उनके इलाज का पूरा बंदोबस्त करने के लिए कहा है. ऋषभ पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2,271 रन बनाए हैं. उन्होंने 30 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है.

    Share:

    14 जनवरी को सूर्य का राशि परिवर्तन, नए साल में खोलेगा बंद किस्मत, इन 4 राशिवालों को होगा लाभ

    Fri Dec 30 , 2022
    डेस्क: नए साल में ग्रहों के राजा सूर्य देव का राशि परिवर्तन होने वाला है. सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे. सूर्य का यह राशि परिवर्तन कुछ राशि के जातकों की बंद किस्मत को खोलने वाला साबित हो सकता है. 14 जनवरी दिन शनिवार को रात 08 बजकर 57 मिनट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved