• img-fluid

    Rishabh Pant sold in LSG: ऋषभ पंत के लिए दिल्ली-बेंगलुरु और लखनऊ ने लगी दी बाजी, ऐसे बंटोरे 27 करोड़

  • November 25, 2024

    नई दिल्‍ली । इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन शुरू(Mega auction begins) हो गया है. यह नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा (Jeddah, Saudi Arabia)में हो रही है. पहले दिन सभी की नजरें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर रहीं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने धांसू बोली लगाकर 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।

    पंत ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी की थी. उन्हें दिल्ली टीम ने रिटेन नहीं किया था. ऐसे में पंत 2016 के बाद पहली बार ऑक्शन में उतरे. हालांकि पंत के लिए दिल्ली टीम ने RTM कार्ड नियम का इस्तेमाल किया था, लेकिन अंत में लखनऊ टीम ने लंबी बोली लगाकर पंत को खरीद लिया।

    पंत के लिए इन टीमों के बीच हुई तगड़ी जंग

    दरअसल, ऋषभ पंत की बोली जब 20.75 करोड़ रुपये तक पहुंची, तब दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया. हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस बिडिंग को 27 करोड़ रुपये कर दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने फिर पंत के लिए आरटीएम करने में रुचि नहीं दिखाई।

    पंत के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जमकर बोली लगी. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने एंट्री की. दोनों के बीच यह बोली 20.75 करोड़ तक चली थी. यह आखिर बोली लखनऊ टीम ने ही लगाई थी. मगर RTM नियम के चलते उन्हें पंत को 27 करोड़ में खरीदना पड़ा।


    आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी (भारतीय रुपये में)

    27 करोड़ – ऋषभ पंत (LSG, 2025)

    26.75 करोड़ – श्रेयस अय्यर (PBKS, 2025)

    24.75 करोड़ – मिशेल स्टार्क (KKR, 2024)

    20.50 करोड़ – पैट कमिंस (SRH, 2024)

    18.50 करोड़ – सैम करन (PBKS, 2023)

    18 करोड़ – अर्शदीप सिंह (PBKS, 2024)

    Share:

    Students relied on GPS, suddenly the bridge ended and the car fell down, 3 died

    Mon Nov 25 , 2024
    Bareilly. Trying to reach the destination by relying on the GPS system can also be the last moment of someone’s life. A car met with an accident in Uttar Pradesh (UP). Due to which 3 friends travelling in the car for a wedding ceremony died. The family members claim that the accident happened due to […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved