img-fluid

ऋषभ पंत IPL 2023 से हुए बाहर, सौरव गांगुली ने दिया बड़ा अपडेट

January 11, 2023

नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत इस साल आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे. 30 दिसंबर को पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उन्हें काफी चोटें आई थीं. पंत के लिगामेंट में चोट लगी थी जिसकी हाल ही में सर्जरी हुई. सर्जरी के बाद से ही इस बात पर संशय था कि पंत आईपीएल खेलेंगे या नहीं. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि की है कि इस बार ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे.

ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान होने के साथ-साथ उनके विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं. पिछले दो सीजन में वो टीम के स्टार बल्लेबाज रहे हैं. सौरव गांगुली ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स बिना पंत के ही इस सीजन में उतरेगी. उन्होंने भरोसा जताया कि पंत के बिना भी टीम इस सीजन में अच्छा खेल दिखाएगी.


गांगुली जल्द ही दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘ऋषभ पंत आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. टीम के लिए ये शानदार आईपीएल रहेगा और हम अच्छा खेल दिखाएंगे. हालांकि ऋषभ पंत के न होने का असर टीम पर जरूर पड़ेगा.’ पंत के लिगामेंट सर्जरी के बाद ही ऐसी खबरें आ रही थी कि ये स्टार खिलाड़ी लगभग दो-तीन महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए हैं. अभी भी ये तय नहीं है कि पंत कब वापसी करेंगे.

सौरव गांगुली बाकी लीग्स में भी फ्रैंचाइजी की टीमों का काम देखेंगे. आईपीएल के अलावा इस फ्रैंचाइजी में आईएलटी20 (दुबई कैपिटल्स), एसए टी20 (प्रेटोरिया कैपिटल्स) में भी टीमें हैं. गांगुली पहले भी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हुए थे. हालांकि जब वो बीसीसीआई अध्यक्ष बने तो उन्होंने हितों के टकराव के मुद्दे को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स में अपने पद से इस्तीफे दे दिया था.

ऋषभ पंत को आईपीएल में न खेलने के बावजूद पूरी फीज मिलेगी. दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया. बीसीसीआई अब पंत को 16 करोड़ रुपए देगा. पंत बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनके चोटिल होने के कारण आईपीएल में न खेलने पर वही पैसा देंगे.

Share:

‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, शाहरुख की ‘पठान’ से होगी टक्कर

Wed Jan 11 , 2023
मुंबई: मशहूर फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ट्रेलर में महात्मा गांधी और उनके हत्यारे नाथुराम गोडसे को आमने सामने दिखाया गया है. फिल्म को 26 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के साथ ही राजकुमार संतोषी करीब नौ साल बाद निर्देशन की दुनिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved