अहमदाबाद। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की शानदार शतकीय पारी से खुश होकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने उन्हें (पंत) बधाई दी है। गिलक्रिस्ट ने ट्वीट कर कहा, आप कितना हासिल करते हो ये मायने नहीं रखता लेकिन कब हासिल करते हो ये मायने रखता है। जब आप टीम की जरूरत के हिसाब से खुद को ढालते हैं तो आप सही मायने में मैच विजेता होते हैं।
Huge compliment coming from you, Gilly! Learned a lot watching you over the years. https://t.co/H5XIQl3XMe
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) March 5, 2021
गिलक्रिस्ट के इस ट्वीट के जवाब में पंत ने उन्हें शु्क्रिया अदा किया। पंत ने ट्वीट कर कहा, ‘शुक्रिया, आपका ऐसा कहना बहुत मायने रखता है।’ पंत चौथे टेस्ट के दूसरे दिन छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 118 गेंद में 13 चौके और दो छक्के की मदद से 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शतक जड़कर पंत ने अपना नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के साथ दर्ज करा लिया।
पंत एडम गिलक्रिस्ट के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे और एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। पंत का यह भारतीय सरजमीं पर पहला शतक है, जबकि टेस्ट करियर का तीसरा। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा था। उन्होंने साल 2018 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन की पारी खेली थी। वहीं, दूसरा टेस्ट शतक इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 (सिडनी) में लगाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved