डेस्क। भारतीय टीम (Indian Team) की बल्लेबाजी (Batting) आज से शुरू हुई भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज (Australia Series) के पहले दिन कुछ खास नहीं रही। टीम इंडिया के केवल 150 रन बनाकर ही आउट हो गई। कोई बल्लेबाज शतक तो छोड़िए अर्धशतक तक नहीं लगा पाया। टीम की ओर से सबसे बड़ा स्कोर अपना पहला ही टेस्ट खेल रहे नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने बनाया। उनके नाम 41 रन रहे। इसके बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 31 रन रहा, जोकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बनाए। इन 31 रनों की बदौलत ही पंत ने एक और धमाका किया है। जो काम अब तक विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही कर पाए हैं, वो काम अब पंत ने भी कर दिखाया है।
दरअसल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। इसकी अंक तालिका में भारतीय टीम अभी दूसरे नंबर पर है, लेकिन उसके फाइनल में जाने की संभावना जरूर बनी हुई है। इस बीच डब्ल्यूटीसी यानी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक भारत के तीन ही बल्लेबाज 2000 से ज्यादा रन बना पाए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद अब ऋषभ पंत का भी नाम इसमें शामिल हो गया है। ये हाल तब है, जब बीच में करीब दो साल तक ऋषभ पंत अपनी चोट के कारण क्रिकेट से बिल्कुल दूर थे। लेकिन उन्होंने लाजवाब वापसी करते हुए ये नया मुकाम हासिल किया है।
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। जिन्होंने अब तक 37 मुकाबले खेलकर 2685 रन बनाए हैं। इसके बाद नाम विराट कोहली का आता है। उन्होंने डब्ल्यूटीसी में अब तक 42 मैच खेलकर 2432 रन बनाने का काम किया है। बात अगर ऋषभ पंत की करें तो वे अब तक 30 मैच खेलकर 2027 रन बना चुके हैं। बाकी भारत का कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 29 मैच खेलकर 1800 रन बनाए हैं। ऐसे में पंत की उपलब्धि और भी बड़ी हो जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved