img-fluid

SA के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में ऋषभ पंत के पास मौका, तोड़ सकते हैं MS धोनी का यह रिकार्ड

December 23, 2021

नई दिल्ली. भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू हो रही है. टीम इंडिया (team india) का प्रयास साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर होगा. इस मिशन को हासिल करने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे बल्लेबाजों पर अच्छे प्रदर्शन का जिम्मा होगा.

वैसे भी, विराट कोहली के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है. दरअसल, विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने से 199 रन दूर हैं. 33 साल के विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग 8000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले पहले पांच भारतीय हैं. कोहली, जिन्होंने 2 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाया है, तेंदुलकर (154 पारियों), द्रविड़ (158 पारियों) और सहवाग (160 पारियों) के बाद वहां पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बन सकते हैं, अगर वह सेंचुरियन टेस्ट की पहली ही पारी में 199 या उससे ज्यादा रन बना लेते हैं.


कुल मिलाकर कोहली टेस्ट क्रिकेट (test cricket) में करियर में 8000 रन बनाने वाले 33वें बल्लेबाज होंगे. कोहली ने अब तक 97 टेस्ट खेले हैं और 50.65 की औसत से 7801 रन बनाए हैं. वह स्टीव स्मिथ, एलन बॉर्डर और ग्रीम स्मिथ के साथ क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सर्वाधिक शतक (27) की सूची में संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर हैं.

विराट कोहली भारत की ओर से साउथ अफ्रीकी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल चौथे नंबर पर हैं. कोहली ने साउथ अफ्रीका में पांच टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55.80 के एवरेज से 558 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं.

आगामी टेस्ट सीरीज में कोहली के पास लक्ष्मण और द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. साउथ अफ्रीकी जमीं पर लक्ष्मण ने 566 और राहुल द्रविड़ ने 624 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. तेंदुलकर ने 15 टेस्ट मैचों में 46.44 के औसत से 1161 रन बनाए.

…पंत तोड़ सकते हैं धोनी का रिकॉर्ड
उधर विकेटकीपर ऋषभ पंत भी पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पछाड़ सबसे तेज 100 टेस्ट शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन सकते हैं. धोनी ने 36 टेस्ट में विकेट के पीछे 100 शिकार पूरे किए थे. पंत को अपने मेंटर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 3 और शिकार की जरूरत है. धोनी 294 टेस्ट शिकार के साथ सैयद किरमानी (198), किरण मोरे (130), नयन मोंगिया (107) और ऋद्धिमान साहा (104) से आगे हैं.

पंत ने अबतक 25 टेस्ट मैचों में 97 शिकार किए हैं और वह सौ का आंकड़ा छूने वाले भी छठे भारतीय विकेटकीपर बन जाएंगे. अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मुकाबले में 100 के आंकड़े तक पहुंचते हैं, तो वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले संयुक्त रूप से पांचवें सबसे तेज विकेटकीपर होंगे.

Share:

ऐसे कुछ अंग्रेजी के शब्द घुमा देंगे दिमाग, बिल्कुल उल्टा निकलता है अर्थ

Thu Dec 23 , 2021
नई दिल्ली। कभी-कभी हिंदी की कहावतों (proverbs)को अंग्रेजी में इस तरह लिखा जाता है कि एक बार तो विश्वास (believe) ही नहीं होता कि ये सही भी या नहीं। हम बता रहे हैं ऐसी हिंदी की ऐसी 5 कहावतों (proverbs) के बारे में जिनमें अंग्रेजी के वर्ल्ड (world of english) इस्तेमाल किए जाते हैं। ” […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved