नई दिल्ली । लखनऊ सुपर जायंट्स(Lucknow Super Giants) के कप्तान ऋषभ पंत(Captain Rishabh Pant) अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स(Team Delhi Capitals) के खिलाफ दो गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट(return to the pavilion) गए। बाद में टीम को भी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में फिर से सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब तक एक पारी को छोड़कर उनका प्रदर्शन बहुत घटिया रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा है कि आप एलएसजी को 27 करोड़ रुपये वापस करो।
बांग्लादेश को 112 रनों की बढ़त
मंगलवार 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स अपने होम ग्राउंड पर महज 159 रन बना सकी। दिल्ली की टीम ने 18वें ओवर में भी 160 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऋषभ पंत ने अब तक 9 मैचों में 106 रन बनाए हैं, जिनमें से 63 रन उन्होंने एक ही मैच में बनाए हैं। उनका औसत इस सीजन 13.25 और स्ट्राइक रेट 96.36 का है। ऋषभ पंत को पहले भी ट्रोल किया गया है, क्योंकि सीजन की शुरुआत में भी वे ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। एक ही मैच में उनका बल्ला चला था।
Rishabh pant hiding behind Samad, Miller, Badoni 😭😭😭 pic.twitter.com/gQ5eaZT1c8
— Fearless🦁 (@ViratTheLegend) April 22, 2025
ऋषभ पंत की सोशल मीडिया पर क्लास इसलिए भी लगी है कि वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नंबर सात पर बल्लेबाजी करने उतरे, जब पारी की दो गेंद बाकी थीं। टी20 करियर में पहली बार वे अपने 9 साल के करियर में नंबर सात या इससे नीचे उतरे। आईपीएल 2016 में दो बार उन्होंने इससे नीचे बल्लेबाजी की थी। हालांकि, वे इस मैच में दूसरी गेंद पर ही आउट हो गए, जो पारी की आखिरी गेंद भी थी।
Rishabh pant should return his 27 crore to Goenka pic.twitter.com/6fzzgvpcoy
— The Game Changer (@TheGame_26) April 22, 2025
पंत के फेल होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन पर कोई दया नहीं दिखाई। प्रशंसकों ने उन पर अनकैप्ड प्लेयर्स अब्दुल समद और आयुष बडोनी के पीछे “छिपने” का आरोप लगाया। हालांकि, डगआउट की तस्वीर से पता चला कि उनके दाहिने हाथ पर भारी टेप लगा हुआ था, जो चोट की चिंता का संकेत देता है। टॉस के समय भी ऐसा ही देखा गया।
What kind of Revenge Rishabh pant has taken from his ex team 😭
0(2) & 0(6) pic.twitter.com/RN77RO1udH
— 𝙎𝙤𝙣𝙪 (@KLfied_) April 22, 2025
इसके अलावा कुछ फैंस ये भी कह रहे हैं कि 26 करोड़ रुपये रिटर्न कर दो। पंत दूसरी बार दिल्ली के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए। इसके लिए भी फैंस उनको ट्रोल कर रहे हैं। लंबे समय तक ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे और कप्तानी भी की थी, लेकिन इस सीजन से पहले उनको रिलीज कर दिया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved