नई दिल्ली । ब्रिस्बेन(Brisbane) में जारी इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया(india vs australia) तीसरे टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Indian wicketkeeper Rishabh Pant)ने एक लीजेंड्री क्लब (Legendary Club)में अपनी जगह बनाई। मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिन की पहली सफलता दिलाई। पंत ने विकेट के पीछे ख्वाजा का आसान सा कैच पकड़ा। इस कैच के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 शिकार पूरे कर लिए हैं। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 150 शिकार करने वाले तीसरे विकेट कीपर बन गए हैं। इस लिस्ट में पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ सैयद किरमानी मौजूद हैं।
ऋषभ पंत ने अपने 150 डिसमिसल में से 135 कैच के साथ 15 स्टंपिंग की है। वहीं भारत के लिए विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में एमएस धोनी नंबर-1 है। धोनी ने अपने करियर में खेले 90 मैचों में कुल 294 शिकर किए हैं, जिसमें 256 कैचों के साथ 38 स्टंपिंग शामिल है। वहीं सैयद किरमानी के नाम 88 मैचों में 198 डिसमिसल है। उन्होंने 160 कैच लेने के साथ धोनी के बराबर 38 स्टंपिंग की थी।
बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे ज्यादा डिसमिसल-
एमएस धोनी- 294
सैयद किरमानी- 198
एमएस धोनी- 150
गाबा टेस्ट के दूसरे दिन भारत की अच्छी शुरुआत
तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा के बाद नाथन मैकस्वीनी को भी आउट किया। पिछली 9 पारियों में 7 बार बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को आउट किया है, ऐसे में वो कंगारुओं के लिए काल बन गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved