• img-fluid

    ऋषभ शेट्टी थिएटर्स में फिर धमाका करने को तैयार, जानें कब रिलीज होगी ‘कांतारा द लेजेंड पार्ट 1’

  • November 18, 2024

    नई दिल्ली. कन्नड़ (Kannada) फिल्म स्टार (movie star) और फिल्ममेकर (Filmmaker) ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने 2022 में देश को एक बहुत बड़ी सरप्राइज हिट दी थी. माइथोलॉजी (Mythology) पर बेस्ड उनकी फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) को पहले ही दिन से शानदार तारीफ मिली. अभी तक लोगों से अनजान रहे ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म से एक ऐसी ब्लॉकबस्टर डिलीवर की जिसने अल्लू अर्जुन जैसे बड़े स्टार की फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ से ज्यादा वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर डाला था.

    पिछले साल ऋषभ ने अनाउंस किया था जिस कहानी पर उनकी फिल्म ‘कांतारा’ बेस्ड थी, अब वो उस माइथोलॉजिकल कहानी को और ज्यादा एक्सप्लोर करेंगे और ‘कांतारा’ का प्रीक्वल बनाएंगे. उनके इस प्रोजेक्ट ‘कांतारा द लेजेंड: पार्ट 1’ (‘Kantara The Legend Part 1’) का फर्स्ट लुक देखने के बाद से ही जनता इसका इंतजार कर रही है. अब फाइनली ऋषभ ने ‘कांतारा’ की रिलीज डेट रिवील कर दी है.


    दशहरा पर ऋषभ करेंगे धमाका
    ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा द लेजेंड: पार्ट 1’ की कहानी उस माइथोलॉजी की ओरिजिनल स्टोरी लेकर आ रही है जिसपर ‘कांतारा’ की कहानी बेस्ड थी. पहली फिल्म में ऋषभ का लीड किरदार शिवा, जंगल के देवता पंजुरली और गुलिगा की कहानी दिखाने का जरिया बना था. अब ‘कांतारा द लेजेंड: पार्ट 1’ में ऋषभ जंगल के इन देवताओं की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं.

    फिल्म की अनाउंसमेंट के समय ही उनका फर्स्ट लुक देखकर जनता दंग रह गई थी. अब एक नए पोस्टर के साथ ऋषभ ने फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर कर दी है. सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘वो क्षण आ चुका है. पवित्र जंगल खुसफुसाने लगा है. वर्ल्डवाइड ग्रैंड रिलीज 2 अक्टूबर 2025’ को.

    फिल्म का बड़ा फायदा करवाएगी ये रिलीज डेट
    2025 में दशहरा 2 अक्टूबर को होगा और इस दिन ‘कांतारा द लेजेंड: पार्ट 1’ जैसी माइथोलॉजी बेस्ड कहानी थिएटर्स में बड़ा धमाल कर सकती है. ऊपर से इसी दिन गांधी जयंती का नेशनल हॉलिडे भी है और 2 अक्टूबर गुरुवार का दिन है. ऐसे में ‘कांतारा द लेजेंड: पार्ट 1’ को थिएटर्स में एक लंबा हफ्ता मिलेगा.

    जहां अल्लू अर्जुन की पहली पैन इंडिया रिलीज ‘पुष्पा’ ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया था. वहीं ‘कांतारा’ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 400 करोड़ से ज्यादा था. हिंदी ऑडियंस में पहले से ही पॉपुलर अल्लू अर्जुन की फिल्म ने, हिंदी में 100 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. जबकि हिंदी दर्शकों के लिए बिल्कुल नए एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने हिंदी में 85 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया था और ‘पुष्पा’ के करीब पहुंची थी.

    ‘कांतारा’ की पॉपुलैरिटी हिंदी में ऋषभ शेट्टी के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी और ऊपर से लंबे वीकेंड का फायदा भी फिल्म को बड़ी पॉपुलैरिटी दिलाएगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दशहरा 2025 पर ‘कांतारा’ क्या कमाल करती है. ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और बांग्ला में रिलीज होगी.

    Share:

    Bigg Boss 18: PM के पूर्व सिक्योरिटी गार्ड ने बिग बॉस 18 के ऑफर को नकारा

    Mon Nov 18 , 2024
    मुंबई। ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का शो अपने पूरे रोमांच पर है। प्रतियोगियों के बीच की तीखी बहस हो या मजेदार टास्क हो या फिर सलमान खान (Salman khan) का क्लास लगाना हो। इन सभी ने शो को रोमांचक बनाया है। बिग बॉस शो हर साल कई जाने माने चेहरों को ऑफर किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved