भोपाल। प्रदेश में भाजपा सरकार का एक साल संकटों से पार पाने की कोशिशों में बीता। इस साल में सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को न केवल कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रूप से निकाला, बल्कि गरीबों, पिछड़ों और कमजोर वर्ग के लोगों को वो अधिकार भी लौटाए, जिन्हें पिछली सरकार ने छीन लिया था। आने वाले सालों में भी भाजपा सरकार और संगठन मिलकर ऐसे ही तालमेल के साथ पीडि़तों की सेवा करते रहेंगे। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश सरकार के विकास एवं सेवा कार्यों पर केंद्रित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कही। चौहान ने कहा कि बीता वर्ष संघर्षो से भरा रहा और पूरे साल भर संकटों से पार पाने के कोशिशें चलती रहीं। उन्होंने कहा कि यह वर्ष कोरोना के संकट से जनता को निकालकर ले जाने का वर्ष रहा, तो गरीब, मजदूर, किसान, माताओं, बहनों, नौजवानों की सेवा का वर्ष भी रहा। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने जब चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, तब कोरोना महामारी का संकट सामने था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved