• img-fluid

    बाजार में लौटी रौनक, निवेशकों की संपत्ति में आया 6 लाख करोड़ का उछाल

  • March 13, 2022

    नई दिल्ली: इस सप्ताह शेयर बाजार (Share Market Updates) में रौनक लौटी. पांच में चार कारोबारी सत्रों में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स (Sensex today) में 1217 अंकों यानी 2.24 फीसदी के तेजी दर्ज की गई. इस तेजी के कारण BSE लिस्टेड सभी कंपनियों के मार्केट कैप में 6 लाख करोड़ का उछाल आया और यह बढ़कर 252.84 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. केवल सेंसेक्स की टॉप-10 में नौ कंपनियों के मार्केट कैप में इस सप्ताह 1 लाख 91 हजार 434 करोड़ का उछाल आया.

    रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance market cap), इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS market cap) के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा उछाल आया, जबकि ICICI बैंक के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई. इस सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 49,492.7 करोड़ रुपए बढ़कर 16,22,543.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इन्फोसिस का मार्केट कैप 41,533.59 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 7,66,447.27 करोड़ रुपए रहा. इसी तरह टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 27,927.84 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 13,31,917.43 करोड़ रुपए पर और भारती एयरटेल का 22,956.67 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 3,81,586.05 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.

    HUL के मार्केट कैप में 17610 करोड़ का इजाफा
    सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 17,610.19 करोड़ रुपए बढ़कर 4,92,204.13 करोड़ रुपए पर और एचडीएफसी बैंक की 16,853.02 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 7,74,463.18 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार मूल्यांकन में 7,541.3 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 4,19,813.73 करोड़ रुपए रहा. बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 5,308.61 करोड़ रुपए के लाभ के साथ 4,00,014.04 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. एचडीएफसी ने सप्ताह के दौरान 2,210.49 करोड़ रुपए जोड़े और उसका मार्केट कैप 4,04,421.20 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.


    ICICI बैंक के मार्केट कैप में 7023 करोड़ की गिरावट
    इस रुख के उलट आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट कैप 7,023.32 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 4,71,047.52 करोड़ रुपए रह गई. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

    निवेशकों को खास टिप्स
    ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने शेयर बाजार के निवेशकों को खास टिप्स दी है. इसका कहना है कि निवेशकों को अभी बार्बेल स्ट्रैटिजी अपनानी चाहिए. इस स्ट्रैटिजी में हाई रिस्क और नो रिस्क स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी जाती है. मॉडरेट रिस्क और मॉडरेट रिटर्न वाले स्टॉक्स से बचने की सलाह दी जाती है.

    2022 में कैसा रहेगा बाजार का प्रदर्शन?
    साल 2022 में शेयर बाजार के प्रदर्शन को लेकर मॉर्गन स्टैनली ने अपने पुराने अनुमान को रिवाइज किया है. इसका अनुमान है कि वर्तमान स्तर के मुकाबले दिसंबर 2022 तक सेंसेक्स में 16 फीसदी की तेजी आएगी और यह 62 हजार के पुराने स्तर तक दोबारा पहुंच सकता है. हालांकि, यह उसके पुराने अनुमान से 11 फीसदी कम है. पुराना अनुमान 70 हजार का था. अगर बाजार में बुल रन फिर से शुरू होता है तो इस साल के अंत तक सेंसेक्स 75 हजार के स्तर तक पहुंच सकता है. पुराना अनुमान 80 हजार तक पहुंचने का था.

    Share:

    दिल्ली सरकार ने EV खरीदने, रिजस्टर करने के लिए लॉन्च किया पोर्टल, ग्राहकों को होगा ये फायदा

    Sun Mar 13 , 2022
    नई दिल्ली: दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) खरीदने वालों को बड़ा तोहफा दिया है. दिल्ली सरकार ने ई-ऑटो (e-Auto) के रजिस्ट्रेशन और खरीदारी करने वाले लोगों के लिए माई ईवी (My EV) वेबसाइट लॉन्च किया. इस पोर्टल को शहर में इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदने और रजिस्टर करने की सुविधा मिलेगा. इसके साथ ही यह पोर्टल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved