अमेरिकी संसद पर हुए हमले के मामले में एफबीआई का खुलासा
वाशिंगटन। अमेरिकी संसद में हिंसा मामले को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जहां एक तरफ महाभियोग की कार्रवाई शुरू हो गई, वहीं दूसरी तरफ ट्रंप के हथियारबंद विद्रोही समर्थकों ने धमकी दी है कि अगर ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाकर उन्हें समय से पहले हटाया तो 15 जनवरी से वाशिंगटन डीसी कूच कर कोहराम मचा देंगे।
ट्रंप समर्थकों की धमकी की पुष्टि एफबीआई ने की है। वहीं दूसरी तरफ एफबीआई ने हिंसा मामले में अब तक का सबसे बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया है कि ट्रंप के हथियारों से लैस हिंसक दंगाई उस दिन अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस और स्पीकर नैंसी पेलोमे सहित कई सीनेटरों को संसद के अंदर ही बंधक बनाने की फिराक में थे। अगर वे अपने नापाक इरादों में कामयाब हो जाते तो अमेरिका में और कोहराम मचाना तय था। हिंसा में जहां 5 लोग मारे गए थे, वहीं स्पीकर का लैपटाप भी गायब हो गया था। यह खुलासा गिरफ्तार दंगाइयों ने किया है।
बाइडेन ने लगवाया दूसरा टीका
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वैक्सीन का दूसरा टीका लगवा लिया है। हालांकि देश की जनता में वैक्सीन को लेकर गलतफहमियां हैं जिसको लेकर कई लोग वैक्सीन का टीका नहीं लगवा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved