भोपाल। कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि किसान आंदोलन की आड़ में सीएए-एनआरसी और दंगा भड़काने वाली ताकतें सक्रिय हैं। केंद्र सरकार किसानों के साथ बातचीत का प्रयास कर रही है। इसका हल किसानों से बातचीत के माध्यम से ही निकल सकता है, लेकिन उकसाने वाले असामाजिक तत्व इस आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश में जुटे हैं। वह आपसी बातचीत और समन्वय के बीच बार-बार गतिरोध पैदा कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved