img-fluid

जंतर मंतर पर दंगलः टिकरी बॉर्डर पर महिला किसान पुलिस से भिड़ी-नाका तोड़ा, सड़क पर दिया धरना

May 07, 2023

झज्जर: दिल्ली में कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ धरने पर बैठ देश के नामी खिलाड़ियों के समर्थन में अब हरियाणा की किसान यूनियन और खापें भी गई हैं. रविवार को राजधानी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर एक बार फिर से किसान और दिल्ली पुलिस आमने-सामने हो गए. महिला पहलवानों के समर्थन के लिए जंतर मंतर के लिए निकले किसानों के जत्थे को दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर रोक लिया, लेकिन महिला किसान दिल्ली पुलिस के नाकों तोड़कर पैदल ही आगे बढ़ चली.

महिला किसानों ने एमसीडी के कमर्शियल टोल प्लाजा पर जाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दी और सड़क पर जाम लगा दिया. इसके बाद दिल्ली पुलिस के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में महिला किसानों के जत्थे को आगे बढ़ने की अनुमति दे दी. तकरीबन दर्जन भर बसों में सवार होकर सैकड़ों महिला किसान पंजाब के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली के जंतर मंतर के लिए आई हैं. अपने साथ में खाना बनाने का सामान भी लेकर किसान पहुंचे हैं.

महिला किसानों का कहना है कि सरकार को भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज भूषण शरण को तुरंत गिरफ्तार करना होगा. महिला पहलवान लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं और मंच से बता रही हैं कि उनके साथ यौन शोषण हुआ है. ऐसे में आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए और सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए. महिलाओं ने कहा कि अगर उन्हें रोका गया तो वही रुक जाएगी. फिलहाल 1 दिन के प्रदर्शन के लिए दिल्ली आई हैं.


पंजाब के भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां संगठन से जुड़ी हुई सैकड़ों महिलाएं कल ही पंजाब से दिल्ली के लिए रवाना हो गयी थी. महिलाओं को पहला पड़ाव जींद में था और आज का बड़ा वाला जंतर मंतर पर रहने वाला है. महिलाओं के साथ भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां संगठन के प्रधान जोगेंद्र सिंह उग्राहां भी जंतर-मंतर गए हैं.

जोगिंदर उग्राहां का कहना है कि इस मामले में जांच की जरूरत नहीं है. जब बेटियां मन से कह रही हैं कि उनके साथ यौन शोषण हुआ है तो उन्हें न्याय मिलना चाहिए. बृजभूषण शरण को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए और सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए. अगर सरकार ने जल्द ही बृजभूषण शरण को गिरफ्तार नहीं किया तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे. इतना ही नहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने भी देश भर में 11 मई से 18 मई तक महिला पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

दिल्ली पुलिस ने किसानों के जत्थे की गाड़ियों के नंबर नोट करके किसानों को दिल्ली जाने की परमिशन दी है. काफी समय तक किसानों और पुलिस की आमने सामने आने से तनाव की स्थिति बनी रही. आज हरियाणा की खाप पंचायतें दिल्ली महापंचायत करने जा रही हैं. इसे देखते हुए दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

Share:

20 ओवर खेलकर टीम ने बनाए सिर्फ 21 रन, T20I में सबसे कम स्कोर का बना रिकॉर्ड

Sun May 7 , 2023
नई दिल्ली: T20 मतलब तूफानी क्रिकेट, जहां गेंदबाजों पर बल्लेबाजों का जोर चलता है और रन धुआंधार बरसते हैं. लेकिन, चूंकि ये फॉर्मेट भी क्रिकेट का ही है तो अनिश्चिताएं यहां भी बनी होती है. और, उस सूरत में कभी-कभी टीमों के साथ हादसा हो जाता है. वो शर्मनाक रिकॉर्ड का हिस्सा बन जाते हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved