रियो डी जेनेरियो। ब्राजील में कोरोना वायरस (Corona virus in Brazil) के बढ़ते मामलों को देखते हुए रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Rio Open tennis tournament ) को रद्द कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन इस साल फरवरी में होना था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था, हालांकि अब आयोजकों ने कहा कि महामारी के कारण बनी अनिश्चितता को देखते हुए इसका दोबारा कार्यक्रम तैयार नहीं किया जा सकता है।
टूर्नामेंट के निदेशक लुईज कार्वाल्हो ने कहा, “हमने 2021 में टूर्नामेंट के आयोजन के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किये लेकिन दुर्भाग्यवश यह संभव नहीं है। अगले साल का टूर्नामेंट फरवरी में ही खेला जाएगा।”
बता दें कि कोरोना ने ब्राजील में तहलका मचाकर रख दिया है। कोरोना के कारण ब्राजील में कुल मृतकों की संख्या 3.21 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है, और यह कोविड-19 से मौत होने के संबंध में अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर है। ब्राजील में पिछले 24 घण्टों में कोरोना के कुल 91,097 नए मामले सामने आए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved