img-fluid

रिंकू ने लगातार 5 छक्कों से KKR को दिलाई जीत, गुजरात को 3 विकेट से हराया

April 09, 2023

अहमदाबाद: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का सबसे सनसनीखेज मुकाबले (sensational match) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) को 3 विकेट से हरा दिया. एक ऐसा मैच जहां इस सीजन की पहली हैट्रिक भी जीत दिलाने में नाकाम रही क्योंकि आखिरी ओवर में एक बल्लेबाज ने लगातार 5 छक्कों के साथ मैच खत्म कर दिया. वेंकटेश अय्यर, विजय शंकर, राशिद खान जैसों के जबरदस्त प्रदर्शन ने पहले ही इस मैच को चमका दिया था लेकिन रिंकू सिंह ने आखिरी 5 गेंदों में 5 छक्के ठोककर सबकी चमक फीकी की और अपना नाम हमेशा के लिए अमर कर दिया.

गुजरात टाइटंस इस मैच में अपने स्टार कप्तान हार्दिक पंड्या के बिना उतर रही थी. ऐसे में राशिद खान ने कमान संभाली. हार्दिक बीमार थे इसलिए उन्हें इस मैच में नहीं उतारा गया. राशिद खान ने इससे पहले पिछले साल भी एक मैच में कप्तानी की थी और गुजरात ने वो मैच जीता था. इस बार भी वो ऐसा करने के करीब थे लेकिन रिंकू सिंह के इरादे कुछ और थे और वो आखिरी ओवर में दिख गए.


गुजरात की पारी सिर्फ दो खिलाड़ियों के नाम रही- साई सुदर्शन और विजय शंकर. तमिलनाडु से आने वाले गुजरात के इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए. दोनों की पारियों का अंदाज और अहमियत अलग-अलग रही. साई सुदर्शन ने एक जुझारू पारी खेली और लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया. बाएं हाथ के 21 साल के इस बल्लेबाज ने कोलकाता के स्पिनरों के खतरे को नाकाम किया और टीम को बीच के ओवरों में बेहतर स्थिति में पहुंचाया.

अगर सुदर्शन ने टीम को स्थिरता दी तो विजय शंकर ने विस्फोटक फिनिशर की भूमिका निभाई. पिछले दो मैचों में छोटी-छोटी लेकिन तेज पारियां खेलने वाले शंकर को इस बार काफी वक्त मिला. 14वें ओवर में क्रीज पर आए शंकर ने खुद को सेटल किया और फिर आखिरी दो ओवरों में तहलका मचा दिया. 19वें ओवर में विजय शंकर ने 2 छक्के और 2 चौके कूटे और फिर 20वें ओवर में लगातार 3 छक्के शार्दुल ठाकुर पर जड़ दिये. शंकर ने सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और टीम को 204 रन तक पहुंचाया.

Share:

J&K: सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया, 2 को पकड़ा

Sun Apr 9 , 2023
पूंछ। पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूंछ जिले में रविवार को सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया है। सेना को जैसे ही घुसपैठ की भनक (intrusion detection) लगी जवानों से मोर्चा संभाला (handled the soldiers) और गोलीबारी शुरू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved