नई दिल्ली। क्रिकेट कभी-कभी बहुत क्रूर हो जाता है और इसका एक नजारा बुधवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान देखने को मिला। केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 15 गेंद पर 40 रन ठोके, इस दौरान उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए। आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी और आखिरी दो गेंद पर महज तीन रन चाहिए थे।
पहली चार गेंद पर रिंकू 18 रन बटोर चुके थे और केकेआर की टीम जीत के दरवाजे तक पहुंच चुकी थी, लेकिन तभी पांचवीं गेंद पर रिंकू का शॉट हवा में गया और एविन लुइस ने सुपरमैन अंदाज में कैच लपक लिया। इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट यह कैच ही रहा और रिंकू के आउट होते ही केकेआर की जीत मुश्किल नजर आने लगी। आखिरी गेंद पर मार्कस स्टॉयनिस ने उमेश यादव को आउट कर लखनऊ सुपर जायन्ट्स को प्लेऑफ में पहुंचा दिया।
इस हार के बाद पूरी केकेआर टीम का चेहरा लटका हुआ था, लेकिन सबसे ज्यादा निराश रिंकू सिंह नजर आ रहे थे। मैच के बाद रिंकू की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं, उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि हार के बाद वह अपने आंसू रोक नहीं पाए थे। रिंकू को शुरुआती मैचों में प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया जा रहा था, लेकिन जब मौका मिला, तब उन्होंने खुद को साबित किया।
केकेआर की ओर से रिंकू ने दबाव वाले मैचों में अपने शॉट्स से काफी प्रभावित किया। रिंकू सिंह ने मौजूदा आईपीएल सीजन में सात मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 34.80 की औसत और 148.71 के स्ट्राइक रेट से कुल 174 रन बनाए हैं। रिंकू ने अभी तक इस सीजन में कुल 17 चौके और सात छक्के लगाए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved