• img-fluid

    रिंकू सिंह शतक के करीब पहुंचकर चूके, 3000 का आंकड़ा किया पार; टीम को पहुंचाया मजबूत स्थिति में

  • January 06, 2024

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे से लौटने के बाद रिंकू इस समय घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा रहे हैं. यूपी की ओर से रणजी ट्रॉफी (ranji trophy) खेल रहे रिंकू ने मौजूदा सीजन के पहले मैच की पहली ही पारी में धमाकेदार बैटिंग की. हालांकि इस दौरान वह अपना शतक चूक गए लेकिन अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. यूपी की टीम रणजी ट्रॉफी 2024 के अपने पहले मैच में केरल के सामने है. रिंकू ने इस दौरान फर्स्ट क्लास (first class) क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए.

    केरल के एसडी कॉलेज ग्राउंड पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दूसरे दिन रिंकू सिंह (Rinku SIngh) महज 8 रन से अपना सातवां फर्स्ट क्लास शतक चूक गए. उन्होंने 136 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. रिंकू को नीधीश ने विष्णु विनोद के हाथों कैच कराया. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह की इस बेहतरीन पारी के दम पर यूपी ने पहली पारी में 302 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे किए. रिंकू प्रथमश्रेणी क्रिकेट में सात शतक और 14 अर्धशतक जड़ चुके हैं.


    इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल होने का सुनहरा मौका
    रिंकू ने यह पारी मुश्किल हालात में खेली है जब टीम को उनकी इस पारी की जरूरत थी. आईपीएल में आखिर ओवर में लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटा सकते हैं. वह यदि रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रह तो फिर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. रिंकू इस समय बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं.

    रिंकू सिंह का इंटरनेशनल करियर
    26 वर्षीय रिंकू सिंह ने पिछले साल 2023 में टी20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 65.50 की औसत से 262 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है. रिंकू का टी20 में स्ट्राइक रेट 180.68 का रहा है. उन्होंने 2 वनडे में 55 रन बनाए हैं. रिंकू जिस तरह से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उनके लिए टेस्ट कैप दूर नहीं है.

    Share:

    आप हमारे ऑक्सीजन, सपोर्ट करो वरना हम खत्म हो जाएंगे; भारत जोड़ो यात्रा से पहले बोले खड़गे

    Sat Jan 6 , 2024
    नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) की आगामी भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) से पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) बड़ी अपील की है. कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से समर्थन की अपील की और कहा कि आप हमें सपोर्ट करो नहीं तो हम खत्म हो जाएंगे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved