• img-fluid

    Salman Khan के साथ काम कर आज भी गुमनाम हैं रिमी सेन, कॉमेडी फिल्मों से बनाई थी खास पहचान

  • September 21, 2022

    डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम है, लेकिन पहचान उन्हें कॉमेडी फिल्मों में निभाए गए किरदार से मिली। 21 सितंबर 1981 को कोलकाता में जन्मी रिमी सेन आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। रिमी ने ‘बागबान’, ‘हंगामा’, ‘धूम’, ‘क्यों की’, ‘फिर हेरा फेरा’ जैसी कई फिल्मों में सलमान खान, अमिताभ बच्चन और अक्षय खन्ना के साथ काम किया, लेकिन अब वह पिछले कई वर्षों से मनोरंजन जगत से दूरी बनाए हुए हैं। आज अभिनेत्री के इस खास दिन पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

    बाल कलाकार के रूप में की शुरुआत
    रिमी सेन ने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी। रिमी कई विज्ञापन का हिस्सा रहीं और उन्होंने मॉडलिंग में भी अपना नाम कमाया। बॉलीवुड में रिमी ने ‘हंगामा’ फिल्म से कदम रखा था, जो हिट साबित हुई थी। इसके बाद रिमी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं और उन्हें दर्शकों का भी बेशुमार प्यार मिलने लगा। लेकिन अचानक ही उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। वह आखिरी बार 2011 में फिल्म ‘थैंक यू’ और ‘शागिर्द’ में नजर आई थीं। इसके बाद 2016 में उन्होंने ‘बुधिया सिंह – बॉर्न टू रन’ फिल्म से प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू किया था।


    इस वजह से छोड़ी इंडस्ट्री
    रिमी सेन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘एक्टिंग से आपको फेम और पैसे मिलते हैं। इसकी वजह से ही में सर्वाइव कर पाई और फेसम हुई। ऐसे में मैं इसकी बहुत इज्जत करती हूं। मैं क्लासिकल डांसर थी और एक्टिंग मेरे अंदर नेचुरली आई। लेकिन मैं फिल्मों में ग्लैमरस प्रॉप का किरदार निभाते हुए थक गई थी। ये बहुत बोरिंग होता था, जहां आपको बैकग्राउंड में फेक रोने के लिए कहा जाता था और हीरो सेंटर स्टेज पर होता था। वहीं, मुझे बस कॉमेडी फिल्में ऑफर हो रही थीं और मैं किसी कॉमेडी फिल्म में पड़े फर्नीचर की तरह हो गई थी।’ ऐसे में उन्होंने एक जैसे रोल करने से बेहतर इंडस्ट्री को छोड़ना ही बेहतर समझा।

    राजनीति में भी रखा कदम
    रिमी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह फिल्मों में काम करते-करते ऊब गई थीं। इसलिए ही उन्होंने निर्देशन और फिल्म निर्माण क्षेत्र में जाना चाहा था। वहीं, रिमी सेन आखिरी बार सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 9’ में नजर आई थीं। ‘बिग बॉस’ में रिमी अपने स्वभाव की वजह से सुर्खियों में रहीं। खबरों की मानें तो उन्हें शो में 50 दिन के लिए 2.5 करोड़ रुपये मिले थे और पैसों के लिए ही उन्होंने ऑफर को माना था। इस शो के बाद रिमी इंडस्ट्री से गुमनाम सी हो गईं। 2017 में रिमी सेन ने राजनीति में कदम रखा और भाजपा में शामिल हो गईं। हालांकि राजनीति में भी रिमी सेन ज्यादा सक्रिय नहीं हैं। इन दिनों रिमी सेन मनोरंजन जगत से पूरी तरह से दूरी बनाए हुए हैं।

    Share:

    इंग्लैंड में दुर्गा मंदिर के बाहर विरोध-प्रदर्शन, लगाए 'अल्लाह हू अकबर' के नारे

    Wed Sep 21 , 2022
    इंग्लैंड। इंग्लैंड में दुर्गा मंदिर के बाहर मुस्लिम समुदाय (Muslim community outside Durga temple in England) के 200 से अधिक लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाते नजर आए। जिसका एक वीडियो (Video) भी सामने आया है। आपको बता दें कि इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स के स्मेथविक शहर में एक हिंदू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved