नई दिल्ली। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड -आरआईएल (Reliance Industries Limited- RIL) का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) बढ़कर 19 लाख करोड़ रुपये के पार (crossed Rs 19 lakh crore) पहुंच गया है। आरआईएल के शेयरों में बुधवार को आई तेजी के कारण कंपनी का मार्केट कैप 19,12,814 करोड़ (19 लाख करोड़ से ज्यादा) हो गया।
इस बढ़ोतरी के साथ ही आरआईएल बाजार मूल्यांकन के इस निशान को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आरआईएल के शेयर 1.85 फीसदी बढ़कर 2,827.10 रुपये के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। आरआईएल के शेयर की कीमत में तेजी के बाद बीएसई पर कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 19,12,814 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
उल्लेखनीय है कि निजी क्षेत्र की सबसे मूल्यवान कंपनी आरआईएल का बाजार मूल्यांकन इससे पहले मार्च, 2022 में बढ़कर 18 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया था। वहीं, इस साल अबतक रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 19 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved