नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 30 सित्मबर को समाप्त तिमाही में रिकॉर्ड 25.2 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल की है। कंपनी ने नियामक फाइलिंग में ये जानकारी गुरुवार को दी है।
आरआईएल ने एक बयान जारी कर कहा कि एफआईआई ने 165.8 करोड़ शेयर या कुल 25.2 फीसदी हिस्सा हासिल किया है। वहीं, 30 जून को समाप्त पिछली तिमाही में विदेशी निवेशकों के पास 24.72 फीसदी के 163.07 करोड़ शेयर थे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहयोगी कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल में निवेश विदेशी कंपनियों ने भारी निवेश किया है। ये सिलसिला अभी जारी है और हाल ही में रिलायंस रिटेल को वैश्विक निवेश फर्म कोल्हबर्ग क्रविस रॉबर्ट्स एंड कंपनी (केकेआर) से 128 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 5,550 करोड़ रुपये मिले हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved