भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को कुक्षी तहसील मुख्यालय पहुंचे। मंडी प्रांगण में आयोजित सभा में वनवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं भाषण देने नहीं आया हूं। आप लोगों के हित के पेसा नियम की क्लास लेने आया हूं। यह सभी को सशक्त बनाएगा। जल, जमीन, जंगल और खदान पर आपका अधिकार है। अब शराब दुकान के बारे में आप खुद निर्णय ले सकेंगे। शराब की दुकान गांव से हटाना है तो महिलाएं निर्णय ले सकेंगी। कलेक्टर के बजाय ग्राम सभा खनिज के बारे में निर्णय लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे भाइयों-बहनों, प्रदेश में पेसा एक्ट लागू कर दिया गया है। यह जनजातीय भाई-बहनों के हित में है। यह किसी गैर जनजातीय के खिलाफ नहीं है। यह जनजातीय भाई-बहनों को और मजबूत करने के लिए है। यह अनुसूचित क्षेत्र में लागू होगा। यह शहर में नहीं, गांव में लागू होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल गांव की जमीन, उसका नक्शा, वनक्षेत्र का नक्शा, खसरे की नकल, पटवारी या बीट गार्ड को गांव में लाकर ग्रामसभा को दिखानी होगी, ताकि जमीनों में हेर-फेर न हो। नामों में गलती है तो ग्राम सभा को उसे ठीक कराने का अधिकार होगा। किसी भी प्रोजेक्ट, बांध या किसी काम के लिए हमारे गांव की जमीन ली जाती है, लेकिन अब ग्राम सभा की अनुमति के बिना ऐसा नहीं हो सकेगा। पेसा कानून के जरिये ग्राम सभाओं को और अधिक अधिकार मिले हैं। तेंदुपत्ता तोडऩे और बेचने का अधिकार भी ग्राम सभाओं को दिया जाएगा। गांव में मनरेगा और अन्य कामों के लिए आने वाले धन से कौन-सा काम किया जाएगा, इसे पंचायत सचिव नहीं बल्कि ग्राम सभा तय करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved