img-fluid

जल, जमीन, जंगल और खदान पर वनवासियों का अधिकार

November 21, 2022

  • कुक्षी तहसील मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा
  • हर साल गांव की जमीन, उसका नक्शा, पटवारी या बीट गार्ड को ग्रामसभा को दिखानी होगी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को कुक्षी तहसील मुख्यालय पहुंचे। मंडी प्रांगण में आयोजित सभा में वनवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं भाषण देने नहीं आया हूं। आप लोगों के हित के पेसा नियम की क्लास लेने आया हूं। यह सभी को सशक्त बनाएगा। जल, जमीन, जंगल और खदान पर आपका अधिकार है। अब शराब दुकान के बारे में आप खुद निर्णय ले सकेंगे। शराब की दुकान गांव से हटाना है तो महिलाएं निर्णय ले सकेंगी। कलेक्टर के बजाय ग्राम सभा खनिज के बारे में निर्णय लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे भाइयों-बहनों, प्रदेश में पेसा एक्ट लागू कर दिया गया है। यह जनजातीय भाई-बहनों के हित में है। यह किसी गैर जनजातीय के खिलाफ नहीं है। यह जनजातीय भाई-बहनों को और मजबूत करने के लिए है। यह अनुसूचित क्षेत्र में लागू होगा। यह शहर में नहीं, गांव में लागू होगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल गांव की जमीन, उसका नक्शा, वनक्षेत्र का नक्शा, खसरे की नकल, पटवारी या बीट गार्ड को गांव में लाकर ग्रामसभा को दिखानी होगी, ताकि जमीनों में हेर-फेर न हो। नामों में गलती है तो ग्राम सभा को उसे ठीक कराने का अधिकार होगा। किसी भी प्रोजेक्ट, बांध या किसी काम के लिए हमारे गांव की जमीन ली जाती है, लेकिन अब ग्राम सभा की अनुमति के बिना ऐसा नहीं हो सकेगा। पेसा कानून के जरिये ग्राम सभाओं को और अधिक अधिकार मिले हैं। तेंदुपत्ता तोडऩे और बेचने का अधिकार भी ग्राम सभाओं को दिया जाएगा। गांव में मनरेगा और अन्य कामों के लिए आने वाले धन से कौन-सा काम किया जाएगा, इसे पंचायत सचिव नहीं बल्कि ग्राम सभा तय करेगी।

Share:

FIFA World Cup चैंपियन को मिलेगा T20 WC विजेता से 40 गुना ज्यादा पैसा

Mon Nov 21 , 2022
नई दिल्ली: बहुप्रतीक्षित फीफा विश्व कप 2022 रविवार यानी 20 नवंबर से कतर में शुरू हो गया है. हर चार साल में एक बार होने वाले इस महाकुंभ में 32 टीमों की निगाहें एक ट्रॉफी पर हैं. साल के सबसे बड़े फुटबॉल आयोजन में कुल 64 मैच होंगे और विजेताओं को 18 दिसंबर को फाइनल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved