नई दिल्ली । जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिल रहा है…एक गेंदबाज(Bowler) कब तक तुम्हें मैच जिताएगा…बुमराह अकेले ही लड़ाई कर रहा है….इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया(india vs australia) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी(Border Gavaskar Trophy) के पहले तीन मुकाबलों के दौरान क्रिकेट पंडितों के ऐसे ही कुछ कमेंट्स थे। ऐसे में मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज को ड्रॉप करने पर सवाल उठने लगे। लेकिन क्या सिराज को ड्रॉप करना रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के लिए सही फैसला होगा, क्या वह इस तेज गेंदबाज को ड्रॉप कर कोई बड़ी गलती तो नहीं करेंगे? आइए आंकड़ों के साथ समझते हैं।
बात मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की करें तो जसप्रीत बुमराह ने 25.14 के स्ट्राइक रेट के साथ सर्वाधिक 21 विकेट चटकाए हैं। उनके आसपास भी फिलहाल कोई गेंदबाज नहीं है। सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क हैं जिनके नाम 14-14 सफलताएं हैं। मगर क्या आप यह जानते हैं मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में कितने विकेट लिए हैं?
सिराज ने मौजूदा BGT में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क से एक ही विकेट कम चटकाया है। जी हां, उनके नाम 3 मैचों में 13 विकेट हैं। लेकिन एक हैरान कर देने वाला आंकड़ा बताएं तो इस दौरान सिराज का स्ट्राइक रेट पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क से बेहतर रहा है।
मोहम्मद सिराज ने BGT 2024 में 38.38 के स्ट्राइक रेट से 13 विकेट चटकाए हैं। वहीं पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क का स्ट्राइक रेट इस दौरान क्रमश: 38.43 और 38.71 का रहा है। इस सीरीज के दौरान मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन में किसी तरह की कोई कमी नहीं रही है, बस वो तो जसप्रीत बुमराह है जो अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सिराज को ओवरशैडो कर रहे हैं। ऐसे में 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से सिराज को ड्रॉप करना रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के लिए बड़ी गलती हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved