– पंजाब के पंकज मुखेजा और नौसेना के किरण अंकुश जाधव पहले स्थान पर
भोपाल। राजधानी भोपाल में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 (64th National Rifle Shooting Championship-2021) में शनिवार को मप्र शूटिंग अकादमी के अविनाश यादव और मानसी सुधीर सिंह कठैत का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। अविनाश 50 मीटर थ्री पोजीशन जूनियर और मेन वर्ग में क्रमशः दूसरे तथा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। दो अलग वर्गों में पंजाब के पंकज मुखेजा और नौसेना के किरण अंकुश जाधव पहले स्थान पर रहे। वहीं, मानसी 10 मीटर के जूनियर महिला और महिला वर्ग में कड़ी चुनौती पेश करते हुए क्रमशः तीसरे तथा चौथे स्थान पर बनी हुई है। महिला वर्ग में कर्नाटक की पाहुनी पवार पहले स्थान पर रही।
भोपाल में 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जा रहा है। चैंपियनशिप में 10 और 50 मीटर के इवेंट खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता में शनिवार को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
मप्र अकादमी के अविनाश 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन जूनियर पुरुष में 1158 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसी वर्ग में पंजाब के पंकज मुखेजा (1159.50) पहले और दिल्ली के शिवम डबास (1158.00) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। इसी वर्ग में मप्र के आदर्श तिवारी (1145) अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
वहीं, 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन पुरुष में नौसेना के किरण अंकुश जाधव (1172) अंकों के साथ चोटी पर है। वहीं, केरल के रिषि गिरीश (1160) अंक दूसरे, पंजाब के पंकज मुखेजा (1159) तीसरे और मप्र के अविनाश यादव (1158) चौथे स्थान पर है। इसी इवेंट में अकादमी के ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर रविवार को चुनौती पेश करेंगे। इस वर्ग का फाइनल भी रविवार को ही खेला जाएगा।
मप्र की मानसी दूसरे दिन तीसरे और चौथे स्थान पर
मप्र की मानसी ने 10 मीटर जूनियर महिला वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे दिन शनिवार को भी तीसरी रैंक हासिल की। मानसी ने 60 शॉट्स में कुल 627 अंक हासिल करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। कर्नाटक की पाहुनी पवार 627.70 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही, जबकि तमिलनाडु की आर नर्मदा नितिन 627.50 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
वहीं, 10 मीटर रायफल महिला वर्ग में दिल्ली की राजश्री अनिल कुमार संचेती (628.90) प्रथम, कर्नाटक की पाहुनी पवार (627.70) दूसरे, आर नर्मदा नितिन (627.50) तीसरे और मप्र की मानसी सुधीर सिंह कठैत (627) चौथे स्थान पर है।
10 मीटर रायफल यूथ महिला वर्ग में कर्नाटक की पाहुनी पवार (627.70) प्रथम, महाराष्ट्र की आर्या राजेश बोरसे (625.20) दूसरे और हरियाणा की पलक (624.50) तीसरे स्थान पर रही। इसी वर्ग में मप्र की रामायणी बघेल (621.80) आठवें स्थान पर रही।
50 मीटर 3 पोजीशन जूनियर और मेन के फाइनल रविवार को
चैंपियनशिप में रविवार को 50 मीटर 3 पोजीशन जूनियर और पुरूष वर्ग के फाइनल खेले जाएंगे। इस वर्ग में देश के दिग्गज ओलंपियन मप्र अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह दोनों इंवेंट जूनियर और पुरूष वर्ग में भागीदारी करेंगे। इस वर्ग में तीन बार के ओलंपियन संजीव राजपूत सहित कई अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी चुनौती पेश करेंगे। फाइनल के बाद विजेता निशानेबाजों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved