1. एक हाथ है लकड़ी की डंडी,
बने हुए हैं इसमें आठ घर ।
ज्यों-ज्यों हवा जाए उस भवन में,
त्यों-त्यों निकले हैं मीठे स्वर ।
उत्तर ……..बांसुरी
2. उड़ नहीं सकती मैं वायु में,
चल नहीं पाती सडक़ों पर ।
लेकिन लाखों पर्यटकों को,
पहुँचाती हूं इधर-उधर ।
उत्तर………रेल
3. बिन जिसके हो चक्का जाम ।
पानी जैसी चीज है वह,
झट से बताओ उसका नाम ।
उत्तर………पेट्रोल
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved