1. वैसे मैं काला,
जलाओ तो लाल ।
फेंको तो सफेद,
खोलो मेरा भेद ।
उत्तर ……कोयला
2. घेरदार है लहंगा उसका,
एक टांग से रहे खड़ी ।
सबको उसी की इच्छा होती,
हो बरखा या धूप कड़ी।
उत्तर…….छतरी
3. जिसने घर में खुशी मनाई,
मुझे बांध कर करी पिटाई।
मैं जितनी चीखी-चिल्लाई
उतनी ही कस कर मार लगाई।
उत्तर …….ढोलक
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved