1. शुरू कटे तो कान कहलाऊं,
बीच कटे तो मन बहलाऊं।
परिवार की मैं करूँ सुरक्षा
बारिश, आँधी, धूप से रक्षा।
उत्तर……..मकान
2. सोने की वह चीज है,
पर बेचे नहीं सुनार ।
मोल तो ज्यादा है नहीं,
बहुत है उसका भार ।
उत्तर…….चारपाई
3. नकल उतारे सुनकर वाणी,
चुप-चुप सुने सभी की कहानी ।
नील गगन है इसको भाए,
चलना क्या उडऩा भी आए ।
उत्तर…….तोता
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved